IMDb पर साल 2024 की पॉपुलर Indian फिल्म बनी ‘कल्कि 2898 AD’, जानें बाकी की टॉप फिल्में

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Dec, 2024 06:49 PM

kalki 2898 ad becomes popular indian film of the year 2024 on imdb

IMDb ने 2024 की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्म का ऐलान किया, और वह है साउथ की ब्लॉकबस्टर "कल्कि 2898 AD"। इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है।

बाॅलीवुड तड़का : साल 2024 में बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें एक्शन, रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस, और हॉरर-कॉमेडी जैसी फिल्में शामिल हैं। इस साल IMDb ने भारत की सबसे पॉपुलर फिल्म का ऐलान किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह फिल्म 'पुष्पा 2', 'भूल भुलैया 3', या 'स्त्री 2' हो सकती है, तो आप गलत हैं। IMDb के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्म है 'कल्कि 2898 AD'।

‘कल्कि 2898 AD’ सबसे पॉपुलर फिल्म 

यह साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' है, जो इस साल की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने 'पुष्पा 2', 'सिंघम अगेन', 'स्त्री 2', और 'भूल भुलैया 3' जैसी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। यह फिल्म प्रभास और दीपिका पादुकोण की प्रमुख भूमिकाओं में है और IMDb की सूची में सबसे ऊपर है।

IMDb की लिस्ट में और कौन सी फिल्में शामिल हैं?

IMDb की लिस्ट में और कौन सी फिल्में शामिल हैं? IMDb की लिस्ट में 'कल्कि 2898 AD' के बाद 'स्त्री 2' और 'महाराजा' का नाम आता है, जो दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। फिल्म निर्माता नाग अश्विन ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह दर्शकों के प्यार और समर्थन का परिणाम है, जिन्होंने इस फिल्म को दिल से अपनाया।

आगे की फिल्में

लिस्ट में चौथे स्थान पर अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान' है, जबकि दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को पांचवां स्थान मिला है। इस साल कुल सात बॉलीवुड फिल्में IMDb की पॉपुलर लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन 'कल्कि 2898 AD' अकेली साउथ फिल्म है, जो इस लिस्ट में टॉप पर है। इसके अलावा तमिल फिल्म 'महाराजा' और मलयालम फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही हैं।

नई और रोमांचक फिल्मों का ट्रेंड

इस साल की फिल्म ट्रेंड्स यह दिखाते हैं कि दर्शक पहले से हिट फ्रेंचाइजी फिल्मों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जैसे 'स्त्री 2', 'भूल भुलैया 3', और 'सिंघम अगेन'। इन फिल्मों को फैंस का भरपूर प्यार मिला है।

अन्य फिल्मों की पॉपुलैरिटी

इस लिस्ट में राघव जुयाल की फिल्म 'किल' आठवें स्थान पर और 'लापता लेडीज' नौवें स्थान पर रही। साल 2024 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए और रोमांचक ट्रेंड्स को दर्शाता है, जहां न सिर्फ बड़े नामों के साथ बल्कि नई कहानियों के साथ भी फिल्मों को दर्शकों का समर्थन मिल रहा है।

इस साल के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि भारतीय सिनेमा में न सिर्फ बड़े सितारे, बल्कि नई और दिलचस्प कहानियां भी दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।

                   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!