'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' बनी IMDb पर 2024 की टॉप 10 पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज में #1

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Dec, 2024 02:01 PM

hiramandi becomes number 1 in top 10 popular indian web series of 2024 on imdb

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी – द डायमंड बाजार ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही दुनियाभर में हलचल मचा दी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी – द डायमंड बाजार ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही दुनियाभर में हलचल मचा दी। इस शो में बड़े पैमाने पर शानदार दृश्य, दिलचस्प संगीत, एक आकर्षक कहानी और कास्ट की बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाई गई, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। भंसाली की शानदार स्टोरी टेलिंग के साथ शो को जबरदस्त प्यार और आलोचकों से सराहना मिली। OTT प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त छाप छोड़ने के बाद अब यह 2024 की IMDb पर #1 सबसे पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज बन गई है।

हीरामंडी सच में एक बेहतरीन शो है, जिसके साथ संजय लीला भंसाली ने डिजिटल दुनिया में कदम रखा, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इस सीरीज को हर तरफ से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली है, और इसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि IMDb की 2024 की सबसे पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट में भी टॉप किया है।

यह उपलब्धि शो की ग्लोबल पॉपुलैरिटी और इंटरनेशनल ऑडियंस के बीच उसकी मजबूत पकड़ को दर्शाती है। ये रैंकिंग्स, जो IMDb के 250 मिलियन मंथली विज़िटर्स से हासिल पेज व्यूज पर आधारित हैं, ने भारतीय कंटेंट की बढ़ती ग्लोबल रीच और अलग-अलग जॉनर और भाषाओं में उसकी पॉपुलैरिटी को पेश किया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by IMDb India (@imdb_in)

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी ने OTT की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसे इसकी भव्यता, बड़े पैमाने पर बनी प्रोडक्शन, शानदार सेट्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले म्यूजिक के लिए सराहा गया, जिसने दर्शकों को एक जादुई दुनिया में ले जाने का काम किया। इसके कई हाइलाइट्स में से एक था अदिति राव हैदरी का आइकोनिक गजगामिनी वॉक, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचाया और ग्लोबल लेवल पर चर्चाओं का विषय बन गया।

हीरामंडी के साथ ही संजय लीला भंसाली ने अपना खुद का म्यूजिक लेबल भंसाली म्यूजिक लॉन्च किया, और इसका पहला गाना "सकल बन" रिलीज हुआ। यह गाना मिस वर्ल्ड 2024 के फिनाले में पेश किया गया, जहां मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल जैसे स्टार्स, मिस वर्ल्ड 2024 की कंटेस्टेंट्स के साथ रैंप पर चले। सभी 13 कंटेस्टेंट्स पारंपरिक पीले रंग के कॉस्ट्यूम्स में सजी हुई थीं, जो सभी देखने वालो के लिए एक शानदार विजुअल बन गया था।

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार एक आठ-पार्ट की सीरिया है, जो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग हो रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!