सुरेश रैना की इस बात पर फिदा हुए Kapil Sharma, छू लिए क्रिकेटर के पैर, देखें वीडियो

Edited By kahkasha, Updated: 10 Apr, 2023 09:29 AM

kapil sharma touched the feet of suresh raina watch video

इस बार कपिल के शो में क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका मेहमान बनकर पहुंचे हैं।

नई दिल्ली। कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' को लंबे समय से लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में आए गेस्ट के साथ कपिल का हसीं मजाक लोगों को खूब हंसाता है। इस बार कपिल के शो में क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका मेहमान बनकर पहुंचे हैं। इसके अलावा आकाश चोपड़ा और उनकी पत्नी आक्शी माथुर, पत्नी जया के साथ दीपक चाहर भी शो में शामिल हुए हैं। इस एपिसोड का एक क्लीप सामने आया है, जिसमें सुरैश कुछ ऐसा बताते नजर आ रहे है, जिसे सुन कपिल शर्मा उनके पैर छू लेते हैं। 

 

कपिल ने छूए सुरेश रैना के पैर
दरअसल, सामने आए वीडियो में कपिल शर्मा क्रिकेटर्स की पत्नियों से पूछते हैं, वैसे ये क्रिकेट में बिजी रहते हैं,लेकिन जिस दिन ये घर पर होते हैं तो क्या ये कामों में आपकी मदद करते हैं? इसके जवाब में प्रियंका कहती हैं, "घर का सारा काम यही करते हैं।" इसके बाद सुरैश कहते हैं, पाजी खाना एक घंटे में बन जाता है, मगर उस खाने में प्यार हो...' इतना सुनते ही कपिल शर्मा चौंककर काउस से उठ जाते हैं और कहते हैं, मुझे माफ कर दो महाराद। इतना ही नहीं वह सुरेश रैना के पैर भी छूते हैं। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)


इसके बाद सुरेश रैना कहते हैं, 'पाजी लॉकडाउन में सबने सीख ली है ना? तो दो साल में जो सीखने को मिला, उससे कोई हेल्प हो... पार्टनरशिप होना बहुत जरूरी है।' इस पर  आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'भाईसाब आप अपना खाना बना लो, हमारा क्यों बना रहे हो।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!