Edited By suman prajapati, Updated: 03 Sep, 2024 04:00 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब विवादों में हैं। उनकी इस फिल्म का रिलीज से पहले जबरदस्त विरोध हो रहा है। तमाम विवादों के बीच कंगना ने अब अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता' की घोषणा कर दी है और इसकी जानकारी...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब विवादों में हैं। उनकी इस फिल्म का रिलीज से पहले जबरदस्त विरोध हो रहा है। तमाम विवादों के बीच कंगना ने अब अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता' की घोषणा कर दी है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर दी है।
कंगना रनौत ने ‘एक्स' पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘बड़े पर्दे पर वास्तविक जीवन के नायकों के जादू का अनुभव कीजिए। ‘भारत भाग्य विधाता' की घोषणा करके बहुत उत्साहित हूं। बबिता आशिवाल और आदि शर्मा जैसे प्रतिभाशाली निर्माताओं की जोड़ी और दूरदर्शी निर्देशक मनोज तपाड़िया के मार्गदर्शन में बनने जा रही यह फिल्म गुमनाम नायकों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि होगी।''
'
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘‘यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट की यह पहली फिल्म होगी। ‘भारत भाग्य विधाता' दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने का वादा करती है और उम्मीद, साहस तथा हालात से उबरकर उठ खड़े होने की प्रेरणा देती है।''
यूनोइया फिल्म्स की बबिता आशिवाल ने कहा कि ‘भारत भाग्य विधाता' पर काम करना इनाम मिलने के समान है। वहीं, आशिवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्म का निर्माण करना है जो दर्शकों को आकर्षित करे। कंगना के इससे जुड़ने से हमें भरोसा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।''
वहीं, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो उनकी इस फिल्म को अब तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणपत्र नहीं मिला है। फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी थी और आखिरकार यह 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे फिर से पोस्टपोन कर दिया गया है।
बता दें, इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। कई सिख धार्मिक संगठनों ने फिल्म की आलोचना करते हुए दावा किया है कि फिल्म से ‘‘सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है'' और ‘‘भ्रामक सूचनाएं'' फैल सकती हैं।