Edited By suman prajapati, Updated: 16 Mar, 2025 10:48 AM

14 मार्च होली के दिन जहां सभी त्योहार मनाने में मगन थे, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और निर्देशक अयान मुखर्जी के घर उस दिन सन्नाटा पसर गया। काजोल के चाचा और अयान के एक्टर पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च को निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका...
मुंबई. 14 मार्च होली के दिन जहां सभी त्योहार मनाने में मगन थे, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और निर्देशक अयान मुखर्जी के घर उस दिन सन्नाटा पसर गया। काजोल के चाचा और अयान के एक्टर पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च को निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। वहीं, अब देब मुखर्जी के निधन के भतीजी काजोल उनकी यादों में खोई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने चाचा के निधन पर दुख जाहिर किया है।
काजोल ने अपने चाचा देब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्हें एक पंडाल में अपने चाचा के साथ देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'परंपरा कहती है कि हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे। जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे और अच्छे दिखते थे। मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के बारे में सोच कर खुद को ढालने की कोशिश कर रही हूं। मेरे द्वारा अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन लोगों में से एक। शांति से आराम करें। मैं आपको प्यार करती रहूंगी और हमेशा याद करूंगी। हर दिन आपकी कमी खलेगी।'

एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख उनके फैंस भी काफी मायूस हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का 14 मार्च, 2025 को निधन हो गया था। वो अभी 83 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए। देब मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे। देब मुखर्जी डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे।