Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 09:32 AM
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जहां भी रेखा जहां भी जाती हैं महफिल लूट ले जाती हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखऩे को मिला जब रेखा आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची। जुनैद और खुशी कपूर स्टारर इस फिल्म के लिए आमिर ने लगभग पूरे...
आमिर खान को अदाब...70 की Rekha ने छुए राजकुमार संतोषी के पैर, एवरग्रीन का अंदाज देख दिल हार बैठे फैंस
मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जहां भी रेखा जहां भी जाती हैं महफिल लूट ले जाती हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखऩे को मिला जब रेखा आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची।
जुनैद और खुशी कपूर स्टारर इस फिल्म के लिए आमिर ने लगभग पूरे बॉलीवुड को बुलाया था। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से लेकर 'ही मैन' धर्मेंद्र तक पहुंचे। लेकिन जब रेखा ने एंट्री की तो हर कोई देखता रह गया।
रेखा ने कार से उतरते ही अंदर एंट्री ली और आमिर को देखते ही जहां आदाब किया और गले मिलीं। वहीं उन्होंने राजकुमार संतोषी के पैर छूए। राजकुमार संतोषी भले ही उम्र में रेखा से छोटे हैं पर यह एक्ट्रेस का राजकुमार संतोषी के सिनेमा में योगदान के प्रति एक ट्रिब्यूट जैसा था।
फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जैसे ही रेखा पहुंचीं, तो आमिर खान ने देखते ही उनके पैर छू लिए। इस फोटो में देखा जा सकता है कि आमिर खान रेखा के पैर छू रहे हैं और एक्ट्रेस भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट को ढेर सारा आशीर्वाद देती हैं।
रेखा बाद में आमिर की बेटी आइरा खान और दामाद नूपुर शिखरे से भी मिलीं। इस दौरान रेखा की मांग में लगे सिंदूर ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच। रेखा ने राजकुमार संतोषी के पैर छुए, उसने फैंस का दिल जीत लिया।