सारा अली खान को देखने के लिए बेकाबू हुए फैंस तो मची भगदड़, घायल हुए कई लोग

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Feb, 2025 12:50 PM

fans out of control to see sara ali khan a stampede broke out

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। हालांकि, कभी-कभी यह जबरदस्त फैन फॉलोइंग परेशानी का कारण भी बन जाती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब सारा राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए पहुंचे फैंस...

लंदन. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। हालांकि, कभी-कभी यह जबरदस्त फैन फॉलोइंग परेशानी का कारण भी बन जाती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब सारा राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए पहुंचे फैंस बेकाबू हो गए। जैसे ही यह खबर फैली कि सैफ अली खान की बेटी सारा स्टेडियम में मौजूद हैं, तो फैंस ने उनकी एक झलक पाने के लिए पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, उन्होंने स्टेडियम का दरवाजा तक तोड़ डाला गया और भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

 

यह घटना ओडिशा के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुई, जहां हॉकी इंडिया लीग का आखिरी दिन मनाया जा रहा था। इस खास मौके पर सारा अली खान अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लगाने आई थीं। सारा ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान डांस भी किया, जिससे वहां मौजूद उनके फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन जैसे ही लोगों को यह पता चला कि सारा स्टेडियम में हैं, फैंस की भीड़ का हुजूम स्टेडियम के मेन गेट तक पहुंच गया।

 

क्योंकि स्टेडियम में ज्यादा जगह नहीं थी, गेट बंद कर दिया गया, जिससे फैंस आक्रोश में आ गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ डाला। इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। 

 
भगदड़ के दौरान कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज  अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अभी तक घायलों की सही संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि स्थिति काफी गंभीर थी।  

 
सारा के करीबी सूत्रों के मुताबिक, सारा अली खान बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। इस समारोह में सारा ने अपनी परफॉर्मेंस भी दी, जिसमें उन्होंने 'तेरे वास्ते, फलक से मैं चांद लाऊंगा' गाने पर डांस किया। हालांकि यह खुशी का जश्न थोड़ी देर के लिए इस भगदड़ के कारण फीका पड़ गया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!