Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 01:48 PM
टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी गौहर खान इस समय सरगुन मेहता और रवि दुबे के एक शो में नजर आ रही हैं जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में उनके साथ ईशा मालवीय है जो उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस...
मुंबई: टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी गौहर खान इस समय सरगुन मेहता और रवि दुबे के एक शो में नजर आ रही हैं जो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में उनके साथ ईशा मालवीय है जो उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह राशा थडानी के गाने 'उई अम्मा' पर पतली कमरिया मटका रही हैं।
जहां रवीना टंडन की 19 साल की लाडली राशा थडानी ने डेब्यू मूवी 'आजाद' में तड़कता-भड़कता गाना 'उई अम्मा' करके सबको चौंका दिया। वहीं 41 साल की एक्ट्रेस, जो अब एक बेटे की मां भी हैं, उन्होंने भी इस गाने पर राशा को टक्कर देते हुए परफॉर्म किया है।
गुलाबी साड़ी और आसमानी रंग के ब्लाउज में गौहर बला की खूबसूरत लग रही हैं।गौहर खान ने इस वीडियो में राशा के हूबहू स्टेप्स किए हैं। उनके जैसे एक्सप्रेशन्स दिए हैं, जिसकी लोगों ने भर-भरकर तारीफ की है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2020 में खुद से 6 साल छोटे जैद दरबार से शादी की थी और उन्हें एक बेटा है।