नाइट कर्फ्यू में शूटिंग करना जिम्मी शेरगिल को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Apr, 2021 03:06 PM

jimmy shergill arrested due to shooting at night curfew

कोरोना काल के बीच एक्टर जिम्मी शेरगिल नए विवाद में फंस गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर समेत चार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक दिन पहले ही उनका प्रोटोकॉल तोड़ने पर चालान काटा गया था।...

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना काल के बीच एक्टर जिम्मी शेरगिल नए विवाद में फंस गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर समेत चार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक दिन पहले ही उनका प्रोटोकॉल तोड़ने पर चालान काटा गया था।

PunjabKesari


दरअसल, जिम्मी शेरगिल की टीम पिछले तीन दिन से आर्य स्कूल में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इसके चलते स्कूल की इमारत को सेशन कोर्ट के सेट में तब्दील किया हुआ था। सोमवार पुलिस को खबर मिली कि शूटिंग के सेट पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है और न ही किसी न मास्क पहना हुआ है। पुलिस ने मौके पर वहां पहुंच उनके दो चालान काट दिए।

PunjabKesari


इसके बावजूद टीम ने फिर से नियमों का उल्लंघन किया। नाइट कर्फ्यू के बावजूद जिम्मी की फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि नाइट कर्फ्यू  शूटिंग की जा रही है और सेट पर 150 के करीब लोग मौजूद हैं। पुलिस फिर मौके  पर जा धमकी और जिम्मी शेरगिल समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें बाकी 3 की पहचान मुंबई के वरसोवा पंच मार्ग स्थित पार्क प्लाजा निवासी ईश्वर निवास, सिओड़ा चाैक निवासी आकाश दीप सिंह और जीरकपुर के मधुबन होम निवासी मनदीप के रूप में हुई है। 
पुलिस ने सभी के खिलाफ महामारी के बीच कोरोना नियमों का उल्लघंन करने का केस दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!