दिलजीत दोसांझ ने उठाया लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ, हर घूंट की कीमत 7,000 रुपए

Edited By suman prajapati, Updated: 28 May, 2025 12:27 PM

diljit dosanjh enjoyed london s most expensive coffee each sip costs rs 7 000

दिलजीत दोसांझ न सिर्फ मशहूर सिंगर और एक्टर हैं, बल्कि देश-दुनिया में उनका बड़ा नाम है। एक्टर ने अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के दम पर बड़ी पहचान बनाई है और हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर पंजाब का मान भी बढ़ाया। दिलजीत के इस अंदाज पर हर कोई...

मुंबई. दिलजीत दोसांझ न सिर्फ मशहूर सिंगर और एक्टर हैं, बल्कि देश-दुनिया में उनका बड़ा नाम है। एक्टर ने अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के दम पर बड़ी पहचान बनाई है और हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर पंजाब का मान भी बढ़ाया। दिलजीत के इस अंदाज पर हर कोई फिदा हो गया। अब कान्स के बाद हाल ही में सिंगर ने  लंदन की सबसे महंगी कॉफी का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।  दिलजीत जिस कॉफी का टेस्ट कर रहे हैं उसकी कीमत करीब £265 यानी ₹30,000 से भी ज्यादा है।

PunjabKesari

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह इस लग्जरी कॉफी एक्सपीरियंस का लुत्फ उठाते दिखे। शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत एक शानदार कैफे में बैठे लग्जरी कॉफी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। इस दौरान वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर की जैकेट और डार्क सनग्लासेस में स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। वह बड़े ध्यान से एक सुनहरे पोर-ओवर सेटअप में कॉफी बनते देख रहे थे, जो देखने में ही बेहद खास लग रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

  
वीडियो में दिलजीत मजाकिया अंदाज में कहते हैं- "आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं। मैं जापान टाइपिका नेचुरल कॉफी ट्राई कर रहा हूं, जो जापान के ओकिनावा में उगाई जाती है।"  

 

PunjabKesari

 

दिलजीत आगे हंसते हुए कहते हैं, "इतने पैसे ले रहे हैं, फिर भी सब कुछ नाप-तोल कर डाल रहे हैं। हर घूंट की कीमत 7,000 रुपये है। आज मैं खाना नहीं खाऊंगा, बस यही पीऊंगा।" इसके बाद वह मजाक में बोले, "कॉफी तो फीकी है, साथ में लड्डू और बूंदी ले आओ, ये तो लंदन की सबसे महंगी कॉफी है!"


दिलजीत ने ताजा बनी कॉफी को एक सुनहरे कप में डाला और इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "लंदन की सबसे महंगी कॉफी।" उनकी इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!