Pics: साटन जंपसूट में स्टाइलिश दिखीं जेनिफर लोपेज, हैट्स ने हसीना के लुक को बनाया परफेक्ट
Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Feb, 2024 05:44 PM

जेनिफर लिन लोपेज जिन्हें जे. लो (J.Lo) के नाम से भी जाना जाता है एक अमेरिकी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। अपनी सिंगिग और एक्टिंग के साथ-साथ जेनिफर अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जेनिफर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें उनका...
मुंबई: जेनिफर लिन लोपेज जिन्हें जे. लो (J.Lo) के नाम से भी जाना जाता है एक अमेरिकी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। अपनी सिंगिग और एक्टिंग के साथ-साथ जेनिफर अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जेनिफर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो जेनिफर साटन जंपसूट कैरी किया है। मिनिमल मेकअप,ग्लोसी लिप्स,बल्शड चीक्स जेनिफर के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। देखें तस्वीरें....




Related Story

हेडलाइन परफॉर्मेंस से पहले ब्रुकलिन में स्पाॅट हुईं रीटा ओरा,ऑल-व्हाइट लुक में दिखा स्टनिंग लुक

व्हाइट साड़ी पहन घर में भगवद् गीता पढ़ती दिखीं कैटरीना? जानें तस्वीरों का असली राज

Finally...आशीष चंचलानी को डेट कर रही हैं Elli AvrRam ! प्यार की बाहों में खिलखिलाती दिखी हसीना

व्हाइट बिकिनी में नाओमी कैंपबेल का किलर फिगर, इबीसा में बीच डे एंजाॅय करती दिखी हसीना

उर्फी जावेद और निकिता लूथर बनीं 'द ट्रेटर्स' की विनर, दोनों हसीनाओं में बंटे ₹70,05,000

9 साल पहले मिस इंडिया बनने वाली हसीना बनीं सिंगर बब्बल राय की दुल्हनिया, कांजीवरम साड़ी के बाद...

बेटे अरहान संग वेकेशन पर मलाइका अरोड़ा,कभी डीपनेक ड्रेस तो कभी कभी को-अर्ड सेट में दिखाया किलर लुक

विराट का 'डैशिंग' लुक तो अनुष्का भी लग रहीं ब्यूटीफुल, मैच का लुत्फ उठाती फोन में खोईं दिखीं मिसेज...

लॉस एंजेलिस में न्यूड लुक में स्पॉट हुईं लिंडसे लोहान, स्किनफिट आउटफिट में दिखीं स्लिम फिट

नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'Too Much' के प्रमोशन के दौरान एमीली का बोल्ड लुक, मिनी ड्रेस में दिखे क्लीवेज