कंगना जैसी खूबसूरत लड़की का पिता नहीं बनना... ये क्या बोल गए जावेद अख्तर!

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 May, 2025 07:12 AM

javed akhtar say i do not want to be father figure beautiful girl like kangana

दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई जग जाहिर है। ये सब तब शुरू हुआ जब 2020 में कंगना ने कथित तौर पर एक टेलीविजन इंटरव्यू में जावेद अख्तर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। 2025 में कंगना ने अदालत में बिना शर्त माफी...


मुंबई: दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर और एक्ट्रेस कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई जग जाहिर है। ये सब तब शुरू हुआ जब 2020 में कंगना ने कथित तौर पर एक टेलीविजन इंटरव्यू में जावेद अख्तर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। 2025 में कंगना ने अदालत में बिना शर्त माफी मांगी। वहीं अब जावेद अख्तर ने कानूनी लड़ाई और  कंगना रनौत की माफी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जावेद अख्तर का कहना है कि इस कदम से मामला खत्म हो गया।

PunjabKesari

जावेद अख्तर ने कहा-'हां, हम उस दिन अदालत में मिले थे। उसने जज के सामने बिना शर्त माफीनामा लिखा और उस पर हस्ताक्षर किए। मैंने उससे कभी पैसे नहीं मांगे- 50 करोड़  नहीं, पांच रुपए भी नहीं। मैंने केवल माफ़ी मांगी थी और उसने जज के सामने इसे दिया जिन्होंने उस पर हस्ताक्षर भी किए।'

PunjabKesari

बातचीत में तब नया मोड़ आया जब जावेद अख्तर ने उस दिन का एक मोमेंट शेयर किया। उन्होंने कहा- 'कोर्ट की सुनवाई के बाद हमने बात की। जाते समय उसने कहा कि मुझे उसकी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने चाहिए। मैंने कहा'-क्यों नहीं?' फिर उसके वकील ने पूछा कि क्या उन्हें बयान में यह लिखना चाहिए कि वह मेरा बहुत सम्मान करती है और मुझे पिता के रूप में देखती है। मैंने उनसे कहा कि वे इसे न जोड़ें मैं इतनी खूबसूरत लड़की के लिए पिता जैसा नहीं बनना चाहता।'

PunjabKesari

 वो बोलें, 'सब कुछ सुलझ गया है। उन्होंने लिखित माफ़ी मांगी थी और वादा किया कि वे मेरे बारे में इस तरह से फिर कभी नहीं बोलेंगी। कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने पहले जो कहा था वह बेबुनियाद था और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया। तो फिर उस पर क्यों अड़े रहना? अगर मैं उनसे फिर मिलूंगा, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत करूंगा।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!