जाह्नवी कपूर ने ‘परम सुंदरी’ टीजर में आधी मलयाली, आधी तमिल लड़की के रूप में बिखेरा जादू

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 29 May, 2025 02:43 PM

janhvi spreads magic as a half malayali half tamil girl in  param sundari

जाह्नवी कपूर एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, इस बार एक ऐसे अवतार में जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जाह्नवी कपूर एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, इस बार एक ऐसे अवतार में जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा। उनकी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी का टीज़र आज रिलीज़ हुआ और इंटरनेट पर पहले ही धूम मचा चुका है।

यह फिल्म उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वह एक आधी मलयाली और आधी तमिल लड़की की भूमिका निभा रही हैं। परम सुंदरी की दुनिया में जाह्नवी पूरे आत्मविश्वास और आकर्षण के साथ कदम रखती हैं। केरल की हरियाली और तमिलनाडु की पारंपरिक सुंदरता को दर्शाते हुए उनके चटख रंगों वाले पारंपरिक परिधान उनकी सांस्कृतिक जड़ों की झलक दिखाते हैं – जो एक साथ जीवंत भी हैं और शालीन भी।

टीज़र चकाचौंध करता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री की झलकें हों या उनकी भावपूर्ण और सहज अभिनय शैली – जाह्नवी यह साफ़ कर देती हैं कि वह अब अपने अभिनय के पूरे नियंत्रण में हैं। उनका स्वाभाविक आकर्षण, खूबसूरत विज़ुअल्स और रोमांस से भरी यह झलक, इस टीज़र को यादगार बना देती है।

डिजिटल रिलीज़ से पहले ही यह टीज़र पूरे भारत में थिएट्रिकल प्रीव्यू के दौरान हलचल मचा चुका था। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और जाह्नवी के ‘देसी ग्लैमर’ और इस नए, ताज़गी भरे अवतार की जमकर तारीफ की – यह उनकी फिल्मोग्राफी में एक नया और जीवंत मोड़ है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

जैसे-जैसे परम सुंदरी अपनी रिलीज़ की ओर बढ़ रही है, जाह्नवी कपूर एक कलाकार के रूप में खुद को नए-नए रंगों में ढाल रही हैं। हर किरदार को वह ईमानदारी और जुनून के साथ निभा रही हैं – और इस ताज़ा बदलाव के साथ वह हमें एक बार फिर याद दिला देती हैं कि उनका असली सफर तो अभी शुरू हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!