तेजा सज्जा की 'मिराई' का मंच तैयार – टीजर लॉन्च डेट का ऐलान

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 May, 2025 01:41 PM

the stage is set for teja sajja s mirai teaser launch date announced

भारतीय सिनेमा की सबसे रहस्यमयी नई रिलीज में से एक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जहां भारतीय इतिहास रोमांच और एक्शन से भरपूर कहानी के साथ मिलता है

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा की सबसे रहस्यमयी नई रिलीज़ में से एक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जहां भारतीय इतिहास रोमांच और एक्शन से भरपूर कहानी के साथ मिलता है – पीपल मीडिया फैक्ट्री की 'मिराई' में। एक दमदार नए पोस्टर के साथ फिल्म में तेजा सज्जा को एक उग्र अवतार में पेश किया गया है, जो 28 मई को रिलीज होने वाले टीज़र की भव्य झलक देने जा रहा है। फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी ने किया है और इसे टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है।

भूतकाल के एक गौरवशाली युग से प्रेरित होकर आधुनिक शैली में बुनी गई यह कहानी ‘मिराई’ एक साहसी सुपर योद्धा की यात्रा को दिखाती है, जिसे मानवता के भविष्य की कुंजी रखने वाले नौ पवित्र शास्त्रों की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है। जहां तेजा सज्जा एक दमदार अवतार में नजर आएंगे, वहीं मंजू मांचू रहस्यमयी ब्लैक स्वॉर्ड के साथ सामने आएंगे, जो एक रोमांचक टक्कर की ओर इशारा करता है और दर्शकों में उत्सुकता जगा रहा है।

पोस्टर फिल्म की भव्य कल्पना की एक झलक देता है, जबकि 28 मई को रिलीज होने वाला टीज़र 'मिराई' की दुनिया की गहराई में ले जाने का वादा करता है। फिल्म की भावनात्मक और दृश्यात्मक गहराई को प्रसिद्ध संगीतकार गौरा हरि के जोशीले म्यूज़िक से और भी निखारा गया है।

शानदार विज़ुअल्स, जबरदस्त कहानी और टैलेंटेड कास्ट के साथ 'मिराई' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमाई यात्रा बनने जा रही है।

‘हनुमान’ फेम तेजा सज्जा, बहुमुखी अभिनेता मंजू मांचू और नई प्रतिभा ऋतिका नायक के साथ 'मिराई' एक्शन, पौराणिकता और भविष्यवादी कहानी को एक बोल्ड अंदाज़ में पेश करती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!