Edited By Shivani Soni, Updated: 24 Jul, 2024 05:17 PM
![jasmin bhasin pens down a heartfelt note for beau aly goni](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_16_39_453496698aligoni-ll.jpg)
टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बीते दिनों अपनी आंखों का कॉर्निया डैमेज होने पर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल एक इवेंट के दौरान आंखों में लेंस लगाने के चलते उन्हें काफी तकलीफ हुई है।अचानक कुछ देर बाद उनकी आंखों में जलन शुरू हो गई।
मुंबई: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बीते दिनों अपनी आंखों का कॉर्निया डैमेज होने पर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल एक इवेंट के दौरान आंखों में लेंस लगाने के चलते उन्हें काफी तकलीफ हुई है।अचानक कुछ देर बाद उनकी आंखों में जलन शुरू हो गई और उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। ऐसे बूरे वक़्त में बॉयफ्रेंड अली गोनी ने उनका हाथ थामा और सहारा बने वैसे ,इस खबर के सामने आते ही जैस्मिन भसीन को लोगों ने भी सोशल मीडिया पर खूब दुआएं दीं और 'गेट वेल सून' के मैसेज भी किए।
इसी बीच जैस्मिन भसीन ने बॉयफ्रेंड अली गोनी के संग बिताए गए कई लम्हों की झलक दिखाई है। और उनके लिए प्यार भरा नोट भी लिखा है। इस नोट पर लिखती है,'पिछले कुछ दिन काफी कठिन रहे हैं। बिना विजन और दर्द वाली फीलिंग काफी बुरी है। अली गोनी 24 घंटे मेरे साथ रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मेरी आंखे बनने के लिए और मुझे मेरे दर्द को भुलवाकर हंसाने के लिए, मेरे लिए हर एक मिनट दुआ मांगने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।' वहीं लोग इनका प्यार देखने के बाद लगातार उनसे शादी के बारे में पूछ रहे हैं।
वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'जब इतना प्यार है तो शादी क्यों नहीं कर रहे हो तुम लोग?' वहीं एक और शख्स ने लिखा है, 'जाओ ना यार...तुम लोग तो शादी के नाम से भाग जाते हो।'
'बिग बॉस' फेम जैस्मिन भसीन की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं। साथ ही लोग उनसे शादी को लेकर भी खूब सवाल पूछ रहे हैं। मगर शादी के सवालों पर अभी तक जैस्मिन और अली का कोई जवाब नहीं आया है। वह बिना शादी के खुशहाल जीवन जी रहें है। लोग इनकी जोड़ी को खूब प्यार देते नजर आए।