Bollywood Top News: जयदीप अहलावत के पिता का निधन..नागा-शोभिता ने शादी के बाद मनाया पहला पोंगल

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2025 05:41 PM

jaideep ahlawat to sobhita naga celebrate first pongal after marriage

बी-टाउन इंडस्ट्री से आज कई दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक तरफ एक्टर जयदीप अहलावत के सिर से पिता का साया उठा। वहीं दूसरी तरफ टीना दत्ता का भी उनकी नानी से साथ छूट गया।

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से आज कई दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक तरफ एक्टर जयदीप अहलावत के सिर से पिता का साया उठा। वहीं दूसरी तरफ टीना दत्ता का भी उनकी नानी से साथ छूट गया। इसके अलावा मनोरंजन जगत में पोंगल की धूम देखने को मिली। न्यूलीवेड  नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, कीर्ति सुरेश और उनके पति ने शादी के बाद पहला पोंगल साथ मनाया। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

 

जयदीप अहलावत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता दयानंद का निधन

एक्टर जयदीप अहलावत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर के पिता दयानंद अहलावत का सोमवार की रात निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। पिता के निधन से एक्टर बुरी तरह टूटकर बिखर गए हैं। वह परिजनों के साथ पिता के पार्थिव शरीर को लेकर हरियाणा अपने होम टाउन चले गए हैं। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

 

 

टीना दत्ता की नानी का निधन, टूटकर बिखरीं एक्ट्रेस, बोलीं- अपने दिल का एक टुकड़ा खो दिया
  एक्ट्रेस टीना दत्ता के परिवार में शोक की लहर है। एक्ट्रेस की नानी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 11 जनवरी, 2025 को निधन हो गया। अपनी नानी के इस दुनिया से जाने से एक्ट्रेस बेहद दुखी हैं और उन्होंने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक नोट शेयर कर नानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

 

टूटी 15 साल की शादी, 2 बच्चों से हुए जुदा..अब तलाक के 4 महीने बाद नए नाम से की नई शुरुआत

 फिल्मी दुनिया में स्टार्स के नाम बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। कुछ स्टार्स करियर के लिए नाम में कुछ जोड़ देते हैं, तो कुछ हटा देते हैं। 2025 में अब एक और एक्टर ने अपना नाम बदला है और उन्होंने इसकी ऑफिशियल जानकारी भी सोशल मीडिया पर दे डाली है। ये एक्टर  4 महीने पहले ही अपनी वाइफ से अलग हुए हैं। हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो है तमिल एक्टर जयम रवि जिनका  लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उन्हें सुर्खियों में ले आया है।

Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले कटा शिल्पा शिरोडकर का पत्ता ! बहन नम्रता ने की थी वोट की अपील

  रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले वीक चल रहा है। तीन दिन बाद 19 जनवरी रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले है। टॉप 7 में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर थे लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक फिनाले वीक में एक कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है। ये कंटेस्टेंट हैं शिल्पा शिरोडकर। जी हां, शिल्पा शिरोडकर एविक्ट हो गई हैं।  

 

‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले कंगना को बड़ा झटका, बांग्लादेश में बैन हुई फिल्म

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले कंगना को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि बांग्लादेश में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी क्योंकि इस फिल्म की थीम और इसके कंटेंट के कारण दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को बढ़ावा मिल सकता है। इस प्रतिबंध का फिल्म की विषयवस्तु से ज्यादा संबंध राजनीतिक परिस्थिति से है।

Pics: माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और लाल साड़ी... शादी के बाद नागा चैतन्य संग शोभिता धुलिपाला का पहला पोंगल

  शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024  में धूम-धाम से शादी की थी।वहीं अब शादी के बाद कपल ने14 जनवरी को अपना पहला पोंगल मनाया।एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए फैंस को अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई।  

मांग में सिदूंर,बालों में गजरा और साड़ी..चौदवीं का चांद बन कीर्ति सुरेश ने शादी के बाद पति संग मनाया पहला पोंगल

पूरे देश में 14 जनवरी को खूब धूम देखने को मिलती है। इस दिन को मकर संक्रांति, खिचड़ी, उत्तरायण के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं दक्षिण भारत के केरल में ये दिन पोंगल के रूप में
मनाआ जाता है हालांकि पोंगल फेस्टिवल एक नहीं बल्कि चार दिनों तक चलता है। साउथ इंडस्ट्री में इस त्योहार की खूब धूम देखने को मिली। न्यूली वेड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने भी पति  Anthony Thattil संग पोगंल मनाया। 

ब्रैड पिट के नाम पर साइबर स्कैम! AI से बनी तस्वीरें भेज कैंसर का दावा कर लूटे करोड़ों

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब भयावह तरीके से होने लगा है। आए दिन किसी ना किसी के साथ कोई ना कोई फ्राॅड हो रहा है। अब फ्रांस की एक महिला को हॉस्पिटल की फर्जी तस्वीरें और चिकनी-चुपड़ी बातों के जरिए यह विश्वास दिलाया गया कि वह हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट से बात कर रही हैं। धीरे-धीरे महिला को यकीन होने लगा कि वो ब्रैड पिट को डेट कर रही है। इसके बाद AI का गलत इस्तेमाल कर ब्रैड पिट की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए कुछ तस्वीरें भेजीं और भरोसा दिलाया कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है। ब्रैड पिट के नाम पर इस महिला से 800,000 यूरो यानी करीब 7,12,44,800 रुपये की ठगी हुई है। 

लॉस एंजिल्स की आग में स्वाहा होगा ऑस्कर 2025! 96 साल में पहली बार रद्द होगी अवॉर्ड सेरेमनी

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है। 96 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एकेडमी अवॉर्ड को रद्द किया जाएगा। ऑस्कर 2025 के कैंसिल होने की वजह लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग है जिसने तबाही मचाई हुई है।

 

श्रद्धा आर्या के नन्ने मुन्नों की पहली लोहड़ी: डीजे खूब नाचीं और साड़ी में लगी कमाल

टीवी की संस्कारी बहू में से एक प्रीता यानी श्रद्धा आर्या इन दिनों मदरहुड लाइफ को जी रही हैं। न्होंने साल 2024 की 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से एक गर्ल और एक बॉय है। एक्ट्रेस ने अभी तक न तो अपने बच्चों का फेस रिवील किया है और न ही यह बताया है कि उन्होंने अपने बेबीज के क्या नाम रखे हैं लेकिन इस दौरान वह खुद पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आ गई हैं जहां उनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक देख हर कोई हैरान है।दरअसल, श्रद्धा ने ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में वे अपने पति राहुल नागल और अपने दोनों बच्चों के साथ दिख रहीं हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!