ब्रैड पिट के नाम पर साइबर स्कैम! AI से बनी तस्वीरें भेज कैंसर का दावा कर लूटे करोड़ों

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2025 01:18 PM

brad pitt scams french woman of 7 37 crore asked to pay for cancer treatment

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब भयावह तरीके से होने लगा है। आए दिन किसी ना किसी के साथ कोई ना कोई फ्राॅड हो रहा है। अब फ्रांस की एक महिला को हॉस्पिटल की फर्जी तस्वीरें और चिकनी-चुपड़ी बातों के जरिए यह विश्वास दिलाया गया कि वह हॉलीवुड...

ब्रैड पिट के नाम पर साइबर स्कैम! AI से बनी तस्वीरें भेज कैंसर का दावा कर लूट लिए करोड़ों


मुंबई: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब भयावह तरीके से होने लगा है। आए दिन किसी ना किसी के साथ कोई ना कोई फ्राॅड हो रहा है। अब फ्रांस की एक महिला को हॉस्पिटल की फर्जी तस्वीरें और चिकनी-चुपड़ी बातों के जरिए यह विश्वास दिलाया गया कि वह हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट से बात कर रही हैं। धीरे-धीरे महिला को यकीन होने लगा कि वो ब्रैड पिट को डेट कर रही है। इसके बाद AI का गलत इस्तेमाल कर ब्रैड पिट की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए कुछ तस्वीरें भेजीं और भरोसा दिलाया कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है। ब्रैड पिट के नाम पर इस महिला से 800,000 यूरो यानी करीब 7,12,44,800 रुपये की ठगी हुई है। 


यह धोखा एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शुरू हुआ, जिसने महिला से संपर्क कर अभिनेता ब्रैड पिट के नाम पर मेडिकल खर्चों के लिए मदद मांगी। फर्जी अकाउंट ने दावा किया कि उनके बैंक खाते अभिनेता एंजेलिना जोली के साथ तलाक के मुकदमे के चलते ब्लॉक हो गए हैं। हिला को इस फर्जीवाड़े का तब पता चला जब असली ब्रैड पिट को गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट करने की तस्वीरें मीडिया में सामने आईं। अब वो महिला डिप्रेशन से जूझ रही है। इस धोखाधड़ी में उसने अपनी शादी तक तोड़ दी थी। 

PunjabKesari

53 वर्षीय ऐन ने यह खुलासा "सेप्ट आ हुइट" शो में किया जो रविवार की शाम फ्रांस के TF1 न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ। ऐन ने बताया कि उन्हें यह मैसेज तब मिला जब वह टिग्नेस में स्की ट्रिप पर थीं। यह संदेश ब्रैड पिट की मां जेन एट्टा पिट के नाम के एक फर्जी अकाउंट से आया था। इसके एक दिन बाद एक और अकाउंट ने खुद को एक्टर के रूप में पेश किया और ऐन से संपर्क किया। जल्द ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और वे अच्छे दोस्त बन गए।

समय बीतने के बाद खुद को ब्रैड पिट बताने वाले स्कैमर ने महिला को शादी का प्रपोजल दिया। इसके बाद ऐनी ने अपने करोड़पति पति को तलाक दे दिया। इसके तुरंत बाद स्कैमर ने दावा किया कि उसने बहुत महंगे गिफ्ट्स खरीदे हैं लेकिन उसे कस्टम फीस के लिए 9 हजार डॉलर (773817.30 भारतीय रुपये) की जरूरत है। ऐन ने उस पर यकीन करते हुए उसे पैसे दे दिए।


ऐन का तलाक फाइनल होने के बाद उन्हें 775,000 यूरो की मुआवजा राशि मिली। इसके बाद फर्जी अकाउंट ने और भी डॉक्टर्ड (एडिटेड) वीडियो और तस्वीरें भेजकर ऐन को यह विश्वास दिलाया कि उसे किडनी कैंसर है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। उसने अस्पताल के बिस्तर पर ब्रैड पिट की AI जेनरेटेड फोटोज और वीडियोज भेजे।

 2024 में ऐन को यह सच्चाई तब पता चली जब उन्होंने ब्रैड पिट और ज्वेलरी डिजाइनर इनस डि रेमन के रिश्ते की खबरें देखीं। इस घटना के बाद ऐन को गंभीर डिप्रेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!