टूटी 15 साल की शादी, 2 बच्चों से हुए जुदा..अब तलाक के 4 महीने बाद नए नाम से की नई शुरुआत

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2025 09:59 AM

months after separation from wife aarti jayam ravi adopts new name

फिल्मी दुनिया में स्टार्स के नाम बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। कुछ स्टार्स करियर के लिए नाम में कुछ जोड़ देते हैं, तो कुछ हटा देते हैं। 2025 में अब एक और एक्टर ने अपना नाम बदला है और उन्होंने इसकी ऑफिशियल जानकारी भी सोशल मीडिया पर दे डाली है। ये एक्टर...

मुंबई:फिल्मी दुनिया में स्टार्स के नाम बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। कुछ स्टार्स करियर के लिए नाम में कुछ जोड़ देते हैं, तो कुछ हटा देते हैं। 2025 में अब एक और एक्टर ने अपना नाम बदला है और उन्होंने इसकी ऑफिशियल जानकारी भी सोशल मीडिया पर दे डाली है। ये एक्टर  4 महीने पहले ही अपनी वाइफ से अलग हुए हैं। हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो है तमिल एक्टर जयम रवि जिनका  लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उन्हें सुर्खियों में ले आया है।

 जयम रवि ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती से तलाक ले लिया है। रवि और आरती के दो बेटे भी हैं और इन दोनों लव मैरिज की थी। मगर अब इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है और अभी तक तलाक की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। एक्टर ने अपनी वाइफ से तलाक और दोनों बच्चों से जुदा होने के बाद अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है।

PunjabKesari
अब तलाक के 4 महीने बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को एक्टर ने अपना नाम बदलने को लेकर किया है।हालांकि एक्टर ने अपना कोई नया नाम नहीं रखा है, बल्कि अपने असली नाम को ही पब्लिकली एक्सेप्ट किया है।इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। 

उन्होंने लिखा-'सिनेमा मेरा सबसे बड़ा जुनून है और इसी ने मुझे पहचान दिलाई है। जब मैं अपनी फिल्मी यात्रा के बारे में विचार करता हूं, तो पता चलता है कि लोगों का प्यार और समर्थन मुझे सिनेमा ने दिया है। अब मैं उस उद्योग को अपना समर्थन देने के लिए उत्सुक हूं, जिसने मुझे जीवन में प्यार और एक नया उद्देश्य दिया है।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा-'इस दिन से, मैं रवि/रवि मोहन के नाम से जाना जाऊंगा, एक ऐसा नाम जो मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल आकांक्षाओं के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता है। जैसे-जैसे मैं इस नए चैप्टर में आगे बढ़ता हूं, अपनी पहचान को अपने दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ जोड़ता हूं, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मुझे इसी नाम से संबोधित करें और अब जयम रवि के नाम से नहीं।'

 

PunjabKesari
एक्टर ने लिखा- 'जैसा कि अब मैं इस नए अध्याय में आगे बढ़ रहा हूं, तो अपनी पहचान को अपने मूल्यों और नजरिए के साथ जोड़ रहा हूं। मैं अपने सभी साथियों और फैंस से विनम्र निवेदन करता हूं कि वे मुझे  मेरे इसी नाम से संबोधित करें।'

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को उनका पुराना नाम साल 2003 में आई फिल्म से मिला था। यह उनकी बतौर एक्टर पहली फिल्म थी और 20 साल से ज्यादा समय से उन्हें जयम रवि के नाम से ही जाना जाता था। हालांकि, अब उन्होंने फिल्म से मिले नाम को छोड़ने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा भी की है।

PunjabKesari


बता दें कि एक्टर रवि मोहन की नई फिल्म 14 जनवरी के दिन नई फिल्म 'कधालिक्का नेरामिल्लई' रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस नित्या मेनन अहम रोल में है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!