Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2025 10:45 AM
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में धूम-धाम से शादी की थी।वहीं अब शादी के बाद कपल ने14 जनवरी को अपना पहला पोंगल मनाया।एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए फैंस को अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई।
मुंबई: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में धूम-धाम से शादी की थी।वहीं अब शादी के बाद कपल ने14 जनवरी को अपना पहला पोंगल मनाया।एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए फैंस को अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई।
शादी के बाद पहली पोंगल पर नई नवेली दुल्हन रेड साड़ी में सजीं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पेयर किया था। लाल चूड़ियां,माथे पर सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने शोभिता बला की खूबसूरत दिख रही हैं।
कपल ने अपने घर की दहलीज पर चावल के आटे की रंगोली बनाई। इसके साथ ही उन्होंने रंगोली के पास खड़े होकर अपने और अपने पति नागा चैतन्य के पैर की फोटो शेयर की।
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात एक्टर के पिता नागार्जुन के घर पर हुई थी. दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने शोभिता को फिल्म 'गुडाचारी' में शानदार अभिनय के लिए सराहने के लिए घर पर इनवाइट किया था। इस दौरान नागा चैतन्य से उनकी पहली मुलाकात हुई थी हालांकि दोनों ने अप्रैल 2022 में बातचीत शुरू की थी।