'लो आ गई लोहड़ी वे' हाथ थाम अग्नि के इर्द गिर्द घूमे और खूब डाला भंगड़ा..शादी के बाद कृति- पुलकित की पहली लोहड़ी

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Jan, 2025 11:06 AM

kriti kharbanda and pulkit samrat celebrate their first lohri post wedding

13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स इस त्योहार के जश्न में डूबे दिखे। बाॅलीवुड के प्यारे कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भी शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाई। इस दौरान की तस्वीरें कृति ने इंस्टा पर...


मुंबई:13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स इस त्योहार के जश्न में डूबे दिखे। बाॅलीवुड के प्यारे कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भी शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाई। इस दौरान की तस्वीरें कृति ने इंस्टा पर शेयर की है।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो पहली लोहड़ी पर कृति ने रेड कलर का सूट पेयर किया। मिनिमल मेकअप में कृति खूबसूरत दिखी। वहीं पुलकित कुर्ता पजामा में हैंडसम लगे।

PunjabKesari

पहली तस्वीर में कपल को आग के सामने हाथ थाम चलते देखा जा सकता है।

PunjabKesari

 

दूसरी तस्वीर में दोनों खुशूी से नाच रहे हैं। एक तस्वीर में कपल को फैमिली मैंबर्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों के साथ कृति ने लिखा-काफ़ी क्यूट! ❤️हमारी पहली लोहड़ी! ❤️ फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कृति खरबंदा ने 15 मार्च, 2024 को पुलकित सम्राट से गुड़गांव में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!