Edited By suman prajapati, Updated: 14 Nov, 2024 04:17 PM
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लांड्रिंग के मामले में सुर्खियों में आ जाती है। सुकेश पर आरोप है कि उसने करोड़ों रुपये की ठगी की और अपनी अवैध कमाई से एक्ट्रेस को लग्जरी गिफ्ट दिलाए। वहीं, अब इस मामले में...
मुंबई. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लांड्रिंग के मामले में सुर्खियों में आ जाती है। सुकेश पर आरोप है कि उसने करोड़ों रुपये की ठगी की और अपनी अवैध कमाई से एक्ट्रेस को लग्जरी गिफ्ट दिलाए। वहीं, अब इस मामले में एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ दायर की गई चार्जशीट को चुनौती दी है। जैकलीन ने कहा गिफ्ट लेने की बात करो स्वीकार करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से इस बात से अनजान थीं कि यह पैसा और गिफ्ट्स अवैध स्रोत से आए थे। इस मामले में उनकी भूमिका को लेकर अब जांच जारी है।
बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश से जुड़ी जैकलीन फर्नांडिस के वकील की दलीलें सुनीं।रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के वकील ने अदालत में ये कहा कि उन्हें ठग सुकेश की ओर से जो गिफ्ट्स मिले थे, उनके बारे में एक्ट्रेस को ये नहीं पता था कि वे गैर कानूनी ढंग दिए गए हैं, जो इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले का हिस्सा हैं।
एएनआई के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें ये नहीं पता था कि 200 करोड़ की महाठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से मिले महंगे गिफ्ट्स अपराध की इनकम और उसकी गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े थे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान, जस्टिस अनीश दयाल ने एक सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या किसी एडल्ट पर्सन को ये जानने का जिम्मा नहीं होना चाहिए कि उसे जो गिफ्ट्स मिले हैं, वो कहां से आए हैं? हाईकोर्ट अब 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगा।
सीनियर वकील सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे ने एक्ट्रेस का बचाव करते हुए कहा कि जैकलीन को ये जानकारी नहीं थी कि सुकेश चंद्रशेखर से जो गिफ्ट्स मिले थे, वे अदिति सिंह से जबरन वसूली गई रकम से खरीदे गए थे। वकील ने ये भी बताया कि ईडी का ये दावा नहीं है कि जैकलीन को ये पता था कि गिफ्ट्स अपराध से कमाए गए पैसे से आए थे। उनका कहना था कि एक्ट्रेस से कोई गलती हो सकती है, लेकिन वो गलती अवैध नहीं थी। इसलिए इस पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती।
ईडी ने कहा है कि जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश के बारे में अखबार में जो खबर पढ़ी थी, उसकी पुष्टि नहीं की और उन्हें सुकेश से गिफ्ट्स मिले थे। रिपोर्ट में बताया गया कि 2019 में जैकलीन को ये खबर मिली थी, लेकिन इसका कोई पक्का सबूत नहीं है। पिंकी ईरानी, जो सुकेश की साथी है, ने जैकलीन को ये बताया था कि उसके पास बड़े राजनीतिक संपर्क हैं।
वहीं, जैकलीन के वकील का कहना था कि उसे इन रिश्तों के चलते एक्ट्रेस को झूठा फंसाया गया। इसके बाद ये भी कहा गया कि जैकलीन ने सुकेश से कोई बात नहीं की।