Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Sep, 2022 09:23 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले मेंआज फिर एक बार दिल्ली पुलिस के सामने पेश होगीं। उन्हें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में आज 19 सितम्बर सोमवार की सुबह 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया हैं। जैकलीन के अलावा मशहूर फैशन...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले मेंआज फिर एक बार दिल्ली पुलिस के सामने पेश होगीं। उन्हें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में आज 19 सितम्बर सोमवार की सुबह 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया हैं। जैकलीन के अलावा मशहूर फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को भी दिल्ली पुलिस की EOW ने समन भेजा है। इस पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस और डिजाइनर दोनों का आमना-सामना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महाठग सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से फैशन डिजाइनर लिपाक्षी को जैकलीन फर्नांडिस के लिए महंगे ड्रेसेस बनाने के लिए पैसे दिए थे। कहा जा रहा है कि इन दोनों को जिस तरह से बुलाया गया है हो सकता है कि दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू दोनों से एकसाथ पूछताछ करे हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
जैकलीन अब तक तीन बार सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले मेंदिल्ली पुलिस के सामने पेश हो चुकी हैं।जैकलीन को पिंकी ईरानी ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ मिलवाया था।पिंकी ईरानी को चंद्रशेखर की करीबी बताया जाता है। शुरुआत में जैकलीन ने उनकी कमिटमेंट का कारण देते हुए सोमवार की जगह दूसरी तारीख देने की अनुमति मांगी थी लेकिन वो हो नहीं पाया।
जैकलीन ही नहीं बॉलीवुड की नोरा फतेही को भी EOW से समन भेजा गया था। नोरा फतेही से पुलिस ने 6-7 घंटों तक पूछताछ की थी हालांकि नोरा का कहना था कि इस पूरे मामलें में वो खुद एक विक्टिम हैं।
इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस बुरी तरह फंसती नजर आ रही हैं। ईडी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर ने ड्रेसेस, गाड़ियों के साथ कई महंगे तोहफे दिए हैं। इतना ही नहीं जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर को अपना ‘ड्रीम बॉय’ मानती थी।उन्होंने शादी करने का मन बना लिया था। सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पता चलने के बावजूद भी जैकलीन ने उनसे रिश्ता बना रखा था।