धुरंधर ट्रेलर की जबरदस्त डिमांड पर 'इश्क जलाकर कारवां' हुआ रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 Nov, 2025 06:40 PM

ishq jalakar caravan released on the back of overwhelming demand for its superb

18 नवंबर को रिलीज़ हुए ‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर 50 मिलियन+ व्यूज़ का शानदार आंकड़ा पार कर तहलका मचा दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 18 नवंबर को रिलीज़ हुए ‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर 50 मिलियन+ व्यूज़ का शानदार आंकड़ा पार कर तहलका मचा दिया। दर्शकों के जबरदस्त उत्साह और भारी डिमांड को देखते हुए Saregama, Jio Studios और B62 Studios ने बहु-प्रतीक्षित ट्रैक ‘इश्क जलाकर कारवां’ की रिलीज़ को तुरंत तेज़ी से आगे बढ़ाने का फैसला किया।

जैसे ही ट्रेलर आया, दर्शक इस दमदार कव्वाली ट्रैक की रहस्यमयी धुनों से तुरंत प्रभावित हो गए। शाश्वत सचदेव और रोशन लाल द्वारा स्वरबद्ध यह गीत, दिग्गज रोशन लाल की सदाबहार क्लासिक विरासत को आगे बढ़ाता है एक ऐसा ट्रैक जो आज भी प्रासंगिक है और Saregama की प्रतिष्ठित संगीत कैटलॉग का हिस्सा बनकर जीवित है।

ट्रेलर रिलीज़ के कुछ ही घंटों में, फैन्स ने अपने-अपने एडिट बनाकर सोशल मीडिया पर शॉर्ट-वीडियो और रील्स की बाढ़ ला दी, और बार-बार पूरी ट्रैक रिलीज़ करने की गुज़ारिश करते रहे। इस रीइमैजिन्ड संस्करण को शाश्वत सचदेव, शहज़ाद अली, शुभदीप दास चौधरी और अरमान खान की दमदार आवाजों ने जीवंत किया है, जबकि गीतकार साहिर लुधियानवी और समकालीन शब्दकार इरशाद कामिल के बोलों ने इसे दर्शकों के दिलों में गहराई तक उतार दिया।

गीत के साथ-साथ रणवीर सिंह की स्क्रीन उपस्थिति के प्रति फैन्स के जबरदस्त प्यार और ‘धुरंधर’ को लेकर बढ़ती चर्चा ने इस ट्रैक की वायरलिटी को और बढ़ा दिया। नेटिज़न्स ने शाश्वत सचदेव की साहसी आधुनिक व्याख्या की तारीफ की, जिसने आधिकारिक रिलीज़ से पहले ही इस ट्रैक को पॉप-कल्चर की बातचीत का हिस्सा बना दिया।

प्रतिक्रिया पर बात करते हुए निर्देशक आदित्य धर कहते हैं,
“जो एक साधारण झलक के रूप में शुरू हुआ था, वह एक अजेय उत्साह की लहर में बदल गया। हमने ‘इश्क जलाकर  कारवां’ को इतनी जल्दी रिलीज़ करने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन स्निपेट पर मिली विस्फोटक प्रतिक्रिया ने हमें कोई विकल्प नहीं छोड़ा  यह गाना अभी रिलीज़ होना ही था!! शाश्वत ने क्लासिक ‘ना तो कारवाँ की तलाश’ को शानदार तरीके से नए रूप में पेश किया है और हमें खुशी है कि दर्शक अब वह गीत सुन सकते हैं जो ‘धुरंधर’ की आत्मा को पकड़े हुए है।”

आदित्य धर के निर्देशन में बनी और ज्योति देसाई व लोकेश धर द्वारा निर्मित ‘धुरंधर’ का पूरा म्यूज़िक एल्बम Saregama के पास है। फिल्म 5 दिसंबर को विश्व भर में थिएटरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!