Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Nov, 2022 12:31 PM

शोबिज की दुनिया में हर दिन एक धमाकेदार दिन होता है। इस मनोरंजन जगत में हर कोई अपनी किस्तम आजमाने आता है। इस लिस्ट में फरीदाबाद के अभिषेक बैसला उर्फ रैपर एमसी स्क्वायर का नाम भी शामिल है। एम टीवी के शो हसल 2.0 से काफी पॉपुलर हुए। उन्होंने अपने रैप...
मुंबई: शोबिज की दुनिया में हर दिन एक धमाकेदार दिन होता है। इस मनोरंजन जगत में हर कोई अपनी किस्तम आजमाने आता है। इस लिस्ट में फरीदाबाद के अभिषेक बैसला उर्फ रैपर एमसी स्क्वायर का नाम भी शामिल है। एम टीवी के शो हसल 2.0 से काफी पॉपुलर हुए। उन्होंने अपने रैप सॉन्ग्स से पूरे देश में तहलका मचा दिया था और 8 नवंबर को वो शो के विनर भी बने। तब से वह अपनी रैपिंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अब अटकलें सामने आई हैं कि एमसी स्क्वायर जल्द ही लोकप्रिय स्टार शहनाज गिल के साथ नजर आएंगे। दरअसल, एमसी स्क्वायर ने शहनाज गिल के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर के सामने आते ही लोग कयास लगाने लगे हैं कि दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला रहे हैं। तस्वीर में दोनों ही एक रिकॉर्डिंग रूम में कैमरे की ओर खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। एमसी स्क्वार ने तस्वीर शेयर कर लिखा-'व्हाट्स कुकिंग?'


इस पोस्ट के सामने आने के तुरंत बाद फैंस सोच रहे हैं कि क्या एमसी स्क्वायर का एक नया रैप सॉन्ग आनेवाला है। एमटीवी हसल के आधिकारिक हैंडल ने कमेंट कर लिखा-'न बोरिंग दिन, न बोरिंग लोग।' फेमस सिंगर और रैपर बादशाह ने लिखा-'ये तो दो प्यारे लोग दिख गए इकट्ठे।'
शहनाज के काम की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 100% में भी नजर आएंगी।