फिर महाकुंभ पहुंचीं ममता कुलकर्णी: महामंडलेश्वर बनते ही भस्म से किया श्रृंगार!

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Feb, 2025 10:23 AM

is mamta kulkarni regained mahamandaleshwar position did makeup by applying ash

बी-टाउन की सबसे बोल्‍ड एक्ट्रेसेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाई गईं हालांकि महज 7 द‍िनों में ही उनसे ये ये पदवी छीन ली गई। अब उनपर चल रहे हंगामे और व‍िरोध...



मुंबई: बी-टाउन की सबसे बोल्‍ड एक्ट्रेसेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाई गईं हालांकि महज 7 द‍िनों में ही उनसे ये ये पदवी छीन ली गई। अब उनपर चल रहे हंगामे और व‍िरोध के बीच ममला कुलकर्णी एक बार फिर महाकुंभ में पहुंच गई हैं।

PunjabKesari

 

उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसे देखकर लग रहा है कि उन्हें  महामंडलेश्वर का पद वापस मिल गया है। उनकी ये तस्वीर भस्म से श्रृंगार करते की है। उनके साथ उनकी गुरु लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी हैं हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है मगर ताजा तस्वीर से काफी कुछ बयां हो रहा है।

PunjabKesari


महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता कुलकर्णी ने पहली बार भस्म से श्रृंगार किया। इस तरह पूर्व एक्ट्रेस ने 23 साल पुरानी शपथ तोड़ दी,जो उन्होंने संन्यास का जीवन अपनाने के बाद खाई थी। ममता कुलकर्णी ने अपने चेहरे पर भस्म लगाकर श्रृंगार किया जिससे उनका चेहरा सफेद पड़ गया।किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें आशीर्वाद दिया जो उनकी आध्यात्मिक गुरु भी हैं।

PunjabKesari

पूर्व एक्ट्रेस ने 'आप की अदालत' में बताया कि वे 23 साल बाद भारत सिर्फ महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंची थीं। वे अपनी इच्छा से महामंडलेश्वर नहीं बनी हैं यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है। 

PunjabKesari

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर जब बागेश्वर धाम सरकार और रामदेव बाबा ने सवाल उठाए तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि वे 23 सालों से तपस्वियों की तरह जीवन गुजार रही हैं जिनमें से 12 साल कड़ी तपस्या में बीते थे। उन्होंने 23 साल से श्रृंगार नहीं किया था।

ममता कुलकर्णी पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने के आरोप लगे थे। उनका नाम विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स तस्करी में भी आया था मगर कोर्ट के फैसले के बाद वे सभी आरोपों से मुक्त हो गई हैं। उनके इसी जीवन के चलते उनके आध्‍यात्‍मिक सफर पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!