Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 02:20 PM

समय रैना का शो इंडियाज गॉट टैलेंट इस समय खबरों में बना है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी की थी जिस पर लिस का एक्शन तेज हो गया है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अब सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी मामले में समन भेजा है। सिद्धार्थ को BNSS...
मुंबई: समय रैना का शो इंडियाज गॉट टैलेंट इस समय खबरों में बना है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी की थी जिस पर लिस का एक्शन तेज हो गया है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अब सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी मामले में समन भेजा है। सिद्धार्थ को BNSS की धारा 179 के तहत समन भेजा गया है। वहीं आज महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है।
सिद्धार्थ तेवतिया भी शो की ज्यूरी में शामिल थे इन सबके बीच सिद्धार्थ तेवतिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा-'काश जितनी दिक्कत वल्गैरिटी से हो रही है। उतनी ही पॉल्यूशन, मर्डर और रेप पर होती।'

सूत्रों का दावा है कि आज उन तमाम ज्यूरी को समन किया गया है जो इस शो में कभी न कभी आये हैं। सभी को बुधवार को साइबर सेल के ऑफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इस मामले में पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को भी तलब किया था जिसके बाद मखीजा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। समय रैना की वकील गुंजन मंगला भी महाराष्ट्र साइबर के ऑफिस पहुंची थीं। रैना के वकील ने पुलिस को बताया कि समय रैना विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे।
बता दें कि अब महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी रणवीर सहित 30 लोगों पर FIR दर्ज की है। वहीं NCW ने भी रणवीर सहित सभी आरोपियों को तलब कियाऔर अश्लील टिप्पणी वाले शो को लेकर जवाब मांगा है।