मुंबई की चाकाचौंध से दूर इमरान खान ने जंगल में बनाया घर, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Edited By Parminder Kaur, Updated: 02 Jun, 2024 10:33 AM

imran khan designs his beautiful villa in middle of nature

आज के समय में जहां लोग शहरों में शिफ्ट हो रहे हैं तो वहीं एक्टर इमरान खान ने जंगल के बीचोंबीच अपना घर बनाया है। इस खूबसूरत विला को खुद एक्टर ने डिजाइन किया है। इमरान ने अपने आशियाने की तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।

मुंबई. आज के समय में जहां लोग शहरों में शिफ्ट हो रहे हैं तो वहीं एक्टर इमरान खान ने जंगल के बीचोंबीच अपना घर बनाया है। इस खूबसूरत विला को खुद एक्टर ने डिजाइन किया है। इमरान ने अपने आशियाने की तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। 

PunjabKesari
तस्वीरों में घर की नींव रखने से लेकर और घर बनने तक की झलकियां नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्टर ने लिखा- 'तो... पिछले कुछ सालों में मैंने जो काम किया, उनमें से एक घर बनाना था। हालांकि मैंने कुछ फिल्मों में एक आर्किटेक्चर का रोल प्ले किया है, लेकिन असल में वह किसी ट्रेनिंग या एक्सपर्ट होने का दिखावा नहीं कर सकता। पर मुझे चीजों को बनाने और सीखने में मजा आता है।

इमरान ने आगे लिखा- 'मैंने यह साइट इसलिए चुनी क्योंकि यह कमाल की है। आसपास दो नदियों से घिरा और चट्टान के ठीक नीचे टिका हुआ... और ठीक सामने सूर्यास्त भी होता है। मैं समझ गया था कि लैंडस्केप के हिसाब से घर को डिजाइन करना ज्यादा सही रहेगा। मेरा इरादा एक आलीशान हॉलिडे विला बनाने का नहीं था, बल्कि कुछ ऐसा बनाने का था जो लैंडस्केप से प्रेरित हो। घर का मतलब सिर्फ नजारा नहीं है, यह एक आश्रय है जहां से आप प्रकृति को निहारकर उसकी तारीफ कर सकते हैं।'

PunjabKesari
इसके अलावा एक्टर ने लिखा- 'पहला साल मैंने सूर्योदय और सूर्यास्त, बारिश होने पर झरनों के प्रवाह और मौसम के दौरान बदलते पत्तों को देखने के लिए अलग-अलग समय पर साइट पर जाकर बिताया। इससे मुझे एक आधार मिला, जिससे मैं अपने काम को रिवाइज करने के साथ ही स्केच पर भी काम कर सकता था। अपने ठेकेदार और एक स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करने के बाद, मैंने कंक्रीट स्लैब बनाने का फैसला छोड़ दिया। इसके बजाय आसपास के गांवों में घर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्लासिक मेथड को फॉलो किया। बेस के लिए पत्थर के प्लिंट, एक मंजिला ईंट की दीवारें, स्टील की छत के बीम और प्री-फैब्रिकेटेड इंसुलेटेड छत शीट। इतना ही। इसकी कीमत मुझे उन विला के लिए चुकाई गई कीमत से कम पड़ी, जो पहले से ही बनाए हुए होते हैं...जिनका मैं पूरे एरिया में विज्ञापन देखता रहता हूं। मुझे आश्चर्य है कि मार्कअप कहां जाता है?'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!