IIFA 2023 में दिखा 'गंगूबाई' और 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, Alia से लेकर Hrithik तक यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Edited By Varsha Yadav, Updated: 28 May, 2023 11:46 AM

iifa see the complete list of winners from alia bhatt to hrithik roshan here

23वें IIFA अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन अबू धाबी के यस आईलैंड में किया गया। इस इवेंट में सलमान खान से लेकर नोरा फतेही, रकुल प्रीत सिंह, रितिक रोशन तक कई सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा। देखें विनर्स की पूरी लिस्ट...

नई दिल्ली। 23वें IIFA अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन अबू धाबी के यस आईलैंड में किया गया। इस इवेंट में सलमान खान, नोरा फतेही, विक्की कौशल, कृति सैनॉन, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह, ऋतिक रोशन से लेकर कई सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा। सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड्स के कई फोटोज और वीडियोज के क्लिप तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक सभी विनर्स के नाम भी सामने आ गए हैं। 

देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
आईफा अवॉर्ड्स 2023 में 'विक्रम वेधा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऋतिक रोशन और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट को मिला। बेस्ट फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने बाजी मारी। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स का खिताब में मौनी रॉय और अनिल कपूर ने अपने नाम किया। सभी विनर्स की लिस्ट नीचे देखें...

सर्वश्रेष्ठ फिल्म- दृश्यम 2
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन- आर माधवन (रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट)
बेस्ट एक्टर (मेल)- ऋतिक रोशन ( विक्रम वेधा)
बेस्ट एक्टर (फीमेल)- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- मौनी रॉय (ब्रहास्त्र)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- अनिल कपूर (जुग-जुग जियो)
बेस्ट मेल डेब्यू- शांतनु माहेश्वरी (गंगूबाई काठियावाड़ी) और बाबिल खान (कला) 
बेस्ट फीमेल डेब्यू- खुशाली कुमार (धोखा अराउंड द कॉर्नर)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य (ब्रह्मास्त्र केसरिया सॉन्ग)
सर्वश्रेष्ठ पटकथा- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट कोरियोग्राफी ऑफ टाइटल ट्रैक- भूल भुलैया 2
बेस्ट एडिटिंग- दृश्यम 2
बेस्ट स्पेश्ल विजुएल इफेक्ट्स- ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 
आउटस्टैंडिग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा- रितेश देशमुख और जेनालिया डिसूजा

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!