Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2024 02:01 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। कंगना अक्सर ही ऐसे बयान देती हैं जो उन्हें चर्चा में ले आते हैं। वहीं कंगना ने हाल ही में वापस लिए तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग उठाई थी। कंगना के इस बयान...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। कंगना अक्सर ही ऐसे बयान देती हैं जो उन्हें चर्चा में ले आते हैं। वहीं कंगना ने हाल ही में वापस लिए तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग उठाई थी। कंगना के इस बयान पर विपक्ष ने हमला किया।
इतना ही नहीं उनको अपनी ही पार्टी से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी ने खुद को कंगना के बयान से अलग-थलग कर लिया। BJP का साथ ना मिलने पर कंगना ने कहा कि ये उनके निजी विचार थे। वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वह अपने शब्द वापस लेती हैं।किसानों के मुद्दे पर वह पार्टी के साथ खड़ी हैं।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा-'पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे कृषि कानून पर सवाल किए और मैंने यह सुझाव दिया कि किसानों को इन कानूनों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत से लोग निराश हैं।'
कंगना ने आगे कहा-'जब कृषि कानून पेश हुए थे तो हम बहुत से लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन संवेदनशीलता और सहानुभूति से प्रधानमंत्री ने कानून वापस लिए थे। हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें। मुझे यह बात भी ध्यान रखनी होगी कि मैं अब एक कलाकार नहीं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। मेरे विचार अपने नहीं होने चाहिए, पार्टी का स्टैंड होना चाहिए। यदि उनके शब्दों और सोच ने किसी को निराश किया है तो उन्हें खेद रहेगा वह अपने शब्द वापस लेती हैं।
बता दें कि कंगना रनौत ने मंडी में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि कानूनों को लेकर यह कहते हुए बयान दिया था कि उनकी बात पर विवाद हो सकता है। जैसा कि कंगना को आशंका थी, उनकी यह बात सोशल मीडिया में वायरल हो गई। कांग्रेस समेत तमान विपक्षी दलों ने इसे लपक लिया और भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी।