Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jul, 2025 08:25 AM

. एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 27 जून को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। वहीं, उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल नजर आया। शेफाली की मौत से उनके पति व एक्टर पराग...
मुंबई. एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 27 जून को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। वहीं, उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल नजर आया। शेफाली की मौत से उनके पति व एक्टर पराग त्यागी बुरी तरह टूट गए हैं और उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने अपनी बीवी को खाेने के 7 दिन बाद एक इमोशनल पोस्ट किया था। वहीं, इसके बाद एक बार फिर पराग ने शेफाली की याद में दिल चीर देने वाला पोस्ट लिखा है। उनका ये पोस्ट देख फैंस भी भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।
पराग त्यागी ने कुछ घंटों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीवी शेफाली जरीवाला संग बिताए खूबसूरत पलों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘मैं तुम्हें हर बार पा लूंगा, जब तुम पैदा होगी और मैं तुम्हें हर जिंदगीभर में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं, मेरी गुंडी मेरी छोकरी।’ इसके इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर अपनी बीवी को खोने के बाद कितने दर्द हैं और किस कदर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले पराग ने शेफाली जरीवाला के निधन के बाद किए गए पहले पोस्ट में सभी फैंस और चाहने वालों को धन्यवाद दिया था और कहा था कि वह परी को हमेशा अपनी दुआ में याद रखें।