Edited By Shivani Soni, Updated: 22 Sep, 2024 11:55 AM
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) इन दिनों इटली में अपनी नई फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग कर रहे हैं। 2019 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसमें ऋतिक का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसीलिए, मेकर्स सीक्वल को...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों इटली में अपनी नई फिल्म 'War 2' की शूटिंग कर रहे हैं। 2019 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसमें ऋतिक का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसीलिए, मेकर्स सीक्वल को लेकर बहुत मेहनत कर रहे हैं।
हाल ही में 'वॉर 2' के सेट का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें ऋतिक रोशन जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो कार के स्टंट कर रहे हैं। उन्होंने सफेद टी-शर्ट और नीली जैकेट पहनी है, साथ में काला चश्मा भी लगाया हुआ है। इस लुक में वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में वह पहले कूदते हैं और फिर तेजी से कार की ओर दौड़ते हैं।
इस बीच सेट पर दर्शकों की भीड़ भी देखने को मिली है। ऋतिक के बॉडी डबल भी वहां मौजूद हैं, जो खतरनाक एक्शन सीन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
बता दें, 'वॉर' फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ ने निगेटिव रोल निभाया था। दोनों के स्टंट और डांस मूव्स को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म में वाणी कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।