Edited By suman prajapati, Updated: 11 Oct, 2024 03:11 PM
सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ आउटिंग और वेकेशन एंजॉय करते देखा जाता है। इसी बीच हाल ही में एक्टर को अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जहां उनको गुस्सा...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ आउटिंग और वेकेशन एंजॉय करते देखा जाता है। इसी बीच हाल ही में एक्टर को अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जहां उनको गुस्सा करते हुए देखा गया। ऋतिक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन आगे निकल जाते हैं लेकिन कैमरा पर्सन के शेड की वजह से सबा पीछे रह जाती हैं। इस वजह से एक्टर को उन लोगों पर गुस्सा आ जाता है। वो जल्दी से पीछे जाकर उनके लिए रास्ता बनाते हैं और सबा को साथ लेकर जाते हैं।
इस बीच कैमरा मैन को भी अपनी गलती का अहसास होता है और वो ऋतिक और सबा से माफी मांगते हुए सॉरी भी कहते हैं।
काम की बात करें तो ऋतिक रोशन ने हाल ही में वॉर 2 की शूटिंग खत्म की है। पिछले दिनों शूट से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ इटली में कोई रोमांटिक गाना शूट करते नजर आए थे।