Super 30 के डॉयलाग भी हैं सुपर, सोशल मीडिया में मचा दिया तहलका...
Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jun, 2019 06:16 PM

एक्टर ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म ''सुपर 30'' का ट्रेलर 4 जून को रिलीज कर दिया गया है।
तड़का टीम. एक्टर ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म 'सुपर 30' का ट्रेलर 4 जून को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है। यू-ट्यूब पर कुछ ही घंटों में 14 लाख लोग इसे देख चुके हैं और वहीं, ट्विटर पर यह दिनभर ट्रेडिंग में टॉप पर रहा।
दरअसल, लंबे समय बाद ऋतिक की कोई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इसके पहले ऋतिक 2017 में आई फिल्म 'कबिल' में दिखाई दिए थे। ऐसे में लगभग 2 साल बाद ऋतिक की फिल्म का ट्रेलर देख उनके फैंस काफी खुश हैं। यह फिल्म बिहार के मशहूर टीचर आनंद कुमार की लाइफ पर बेस्ड हैं और फैंस को ऋतिक का बिहारी स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। आइए, देखते हैं सुपर 30 के कुछ दिलचस्प डॉयलाग...

फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।



