‘पिक्सी’ हेयरस्टाइल को हिना खान ने कहा अलविदा, खुद ट्रिम किए अपने बाल, कहा- मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Aug, 2024 11:37 AM

hina khan said goodbye to  pixie  hairstyle trimmed her hair herself

एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। वह बहुत स्ट्रांग होकर इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं और अन्य कैंसर सर्वाइवर्स को प्रेरित कर रही हैं। पिछले दिनों अपने कैंसर पीड़ित होने की जानकारी देने के बाद हिना ने अपने बाल...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। वह बहुत स्ट्रांग होकर इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं और अन्य कैंसर सर्वाइवर्स को प्रेरित कर रही हैं। पिछले दिनों अपने कैंसर पीड़ित होने की जानकारी देने के बाद हिना ने अपने बाल कटवा लिए थे। वहीं, अब उन्होंने पूरी तरह अपना सिर मुंडवा लिया है। हाल ही में उन्होंने अपने आइकॉनिक ‘पिक्सी’ हेयरस्टाइल को अलविदा कहने का भावुक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।


हिना खान ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने सिर मुंडवाने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि अपने बालों को धीरे-धीरे गिरता देखना बहुत ही डिप्रेसिंग और स्ट्रेसफुल होता है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य कैंसर पेशेंट्स को मेंटली स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कहा है। 

PunjabKesari


शेयर किए वीडियो में हिना खान ट्रिमर से अपने सिर को मुंडती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को दिखाया कि कैसे बालों में हाथ फेरने से बाल हाथ में आ जाते हैं। 

 

वीडियो में हिना कहती हैं कि फिजिकल हेल्थ के साथ जो कुछ हो रहा है, उसमें तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, लेकिन जिस चीज पर मेरा कंट्रोल है, मैं उसे जरूर ठीक कर सकती हूं। अगर आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी है तो फिजिकल हेल्थ 10 गुना बेहतर हो जाती है। मेंटल हेल्थ मेरे हाथ में है। मुझे इस जर्नी में फिजिकल पेन होगा, लेकिन मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं और किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं लेना चाहती। वीडियो के आखिर में वह कहती हैं,"अल्लाह हम सभी को बहुत ताकत दे" और ट्रिमर उठाकर बालों को शेव कर लेती हैं। 

 


इस पूरे वीडियो में हिना के चेहरे पर मुस्कान बरकरार रहती है, जो सभी को एक पॉजिटिव मैसेज दे रही है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'पिक्सी कहती है अलविदा,
अब इसे बंद करने का समय आ गया है!
सौंदर्य की दृष्टि से इस यात्रा के सबसे कठिन चरण को सामान्य बनाने का यह एक और प्रयास है। याद रखें देवियों.. हमारी ताकत हमारा धैर्य और शांति है। अगर हम अपना दिमाग लगा दें तो कुछ भी असंभव नहीं है.. मन पर नियंत्रण'


हिना खान का ये पोस्ट देख फैंस उनकी हिम्मत और हौसले देखकर उनके मुरीद हो गए हैं। वो मैसेजेस में उन्हें खूब प्यार और दुआएं दे रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!