'हर महिला संग सोने' के प्रीतिका राव के आरोपों पर भड़के हर्षद अरोड़ा, कहा- सामने आकर सफाई दें, वरना ..

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 11:14 AM

harshad arora angry on preetika rao allegations of sleeping with every woman

. 'विवाह' मूवी फेम अमृता राव की बहन व एक्ट्रेस प्रीतिका राव के फैन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक्टर हर्षद के साथ एक रोमांटिक कोलाज पोस्ट शेयर किया। इसके बाद, प्रीतिका ने गुस्से में आकर हर्षद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रीतिका ने...

मुंबई. 'विवाह' मूवी फेम अमृता राव की बहन व एक्ट्रेस प्रीतिका राव के फैन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक्टर हर्षद के साथ एक रोमांटिक कोलाज पोस्ट शेयर किया। इसके बाद, प्रीतिका ने गुस्से में आकर हर्षद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रीतिका ने कहा कि हर्षद 'वो आदमी है जो इंडस्ट्री की हर महिला के साथ सोता है।' यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इन गंभीर आरोपों के बाद अब हर्षद अरोड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari


हर्षद के मुताबिक, 12 साल बाद ऐसा आरोप लगने पर वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा, 'मैं सच में शॉक में था... एकदम से हक्का-बक्का रह गया कि ये कहां से आ गया? मतलब 12 साल बाद अचानक से? मैं तो पूरी तरह क्लूलेस था। ना कोई हिंट, ना कोई बातचीत... कुछ भी नहीं।'

PunjabKesari
लाइमलाइट में आने के लिए इस्तेमाल किया नाम  
हर्षद को शक है कि सुर्खियों में आने के लिए जानबूझकर उनका नाम इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, 'अब ये सब हो रहा है तो लग रहा है कि क्या ये सिर्फ कोई PR एक्सरसाइज है? या फिर बस लाइमलाइट में आने के लिए मेरा नाम यूज किया गया? क्योंकि सच कहूं तो, मैंने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी।'


हर्षद ने कहा, 'देखिए, जब इस तरह की बातें अचानक से सामने आती हैं, तो जाहिर है असर तो डालती ही हैं; चाहे वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ। किस्मत से मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तो काफी सॉर्टेड है, लेकिन अगर कोई और इन टैक्टिक्स को यूज़ कर रहा है, तो पता नहीं किस वजह से कर रहा है। सच में, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। और जब कोई सामने से कुछ कह ही नहीं रहा, तो और भी अजीब लगता है।'

सामने आकर सफाई दे प्रीतिका

हर्षद चाहते हैं कि प्रीतिका सामने आकर सफाई दें, वरना चुप्पी से मामला और उलझता है। उन्होंने कहा, 'कम से कम आप सामने आकर अपना स्टैंड तो रखो, लोगों को बताओ कि आपने ऐसा क्यों किया। वरना तो ऐसा ही लगेगा कि शायद आपके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं... और इससे आप और ज्यादा गिल्टी लगते हो।'

एक्टर ने कहा, 'मैंने कभी भी प्रीतिका के बारे में कुछ गलत नहीं कहा और मैंने सुना है कि किसी और ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया था, लेकिन मुझे लगता है कि बिना अकाउंट होल्डर की जानकारी के कुछ भी पोस्ट नहीं होता।'

उन्होंने कहा, 'कहा जा रहा है कि वो ट्रैवल कर रही हैं, लेकिन अब इस बारे में सफाई देने से क्यों बच रही हैं? इससे मामला और उलझता जा रहा है।'


वहीं, जब इस मामले में प्रीतिका राव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

40/1

4.4

Royal Challengers Bengaluru need 118 runs to win from 15.2 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!