Edited By Updated: 01 Jan, 2017 02:47 PM

बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी, 1975 को
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी, 1975 को मुंबई में हुआ। सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद उन्हें 'स्टारडस्ट टैलेंट सर्च' के लिए चुना गया। उन्होंने 1994 में फिल्म 'आग' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
शुरू में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। फिल्म 'दिलजले' से उनकी किस्मत चमकी। इसके बाद उन्होंने 'भाई', 'सरफरोश', 'जख्म', 'डुप्लिकेट', 'हम साथ साथ है', 'हमारा दिल आपके पास है', 'हमसे बढ़कर कौन', 'रक्षक', 'टक्कर', 'गद्दार', 'सपूत', 'तराजू', 'नाराज', 'कल हो ना हो', 'लव के लिए कुछ भी करेगा' सहित कई फिल्मों में काम किया।