Edited By suman prajapati, Updated: 23 Nov, 2021 05:09 PM
एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी की तस्वीरें अब तक भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने दोनों के साथ तस्वीरें शेयर कर एक नोट लिखा है, जो खूब वायरल...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी की तस्वीरें अब तक भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने दोनों के साथ तस्वीरें शेयर कर एक नोट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है।
हंसल मेहता ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। एक में वह कपल की शादी में उनके साथ पोज दे रहे हैं तो दूसरी में तीनों पूल में एंजॉय कर रहे हैं, जिसमें हंसल और राजकुमार शर्ट लेस दिखाई दे रहे है तो पत्रलेखा ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'वे कहते हैं कि बच्चे का जन्म अक्सर किसी की किस्मत को बेहतर के लिए होता है। मेरे ऑफिस में एक गर्म दोपहर, उनके आने से मेरी जिंदगी बदल गई। मेरा बेटा, मेरा दोस्त, मेरा भाई, मेरी मां राजकुमार राव.'
उन्होंने आगे लिखा- 'मैं कल्पना करूंगा कि मेरी प्रिय पत्रलेखा से शादी करने के लिए सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद कैसा होगा। दो खूबसूरत आत्माएं, एक खूबसूरत बंधन और जीवन की सभी बेहतरीन चीजों के लिए ढेरों आशीर्वाद। यह वास्तव में अब तक की सबसे खुशहाल शादी थी, जीवन भर की शादी!'
हंसल मेहता का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।