Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Sep, 2025 09:49 AM

मलयालम एक्ट्रेस ग्रेसी एंटनी ने अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैंलेंस करके चलती हैं। ग्रेसी ने अपने फैंस को तब बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। ग्रेस ने अपनी निजी जिंदगी का यह अहम फैसला बेहद सादगी...
मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस ग्रेसी एंटनी ने अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैंलेंस करके चलती हैं। ग्रेसी ने अपने फैंस को तब बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की।
ग्रेस ने अपनी निजी जिंदगी का यह अहम फैसला बेहद सादगी और चुपचाप लिया। उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के सिंपल तरीके से शादी की। ग्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें वो दुल्हन के जोड़े में अपने पति का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

ग्रेसी अपनी शादी के जोड़ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी शादी के आउटफिट के लिए ग्रेस ने लैवेंडर कलर को चुना, जो उनपर खूब प्यार लग रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे आसमान से कोई परी उतर आई है।

तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा– 'न कोई आवाज, न रोशनी, न भीड़… आखिरकार हमने कर दिखाया। जस्ट मेरिड'।

वैसे तो ग्रेस के हसबैंड को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर चर्चा है कि उन्होंने संगीत निर्देशक एबी के साथ शादी की है हालांकि, इसको लेकर ऑफिशियली कुछ सामने नहीं आया है।

वहीं ग्रेसी ने 2016 में हैप्पी वेडिंग से डेब्यू करने के बाद कुंबलांगी नाइट्स, रॉर्शाक, अप्पन और नागेंद्रन’स हनीमून जैसी सराही गई फिल्मों में काम किया है।