न कोई आवाज, न भीड़…जस्ट मेरिड' 9 साल के प्यार संग Grace Antony ने की सीक्रेट वेडिंग,लैवेंडर साड़ी में परी लगी दुल्हनिया

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Sep, 2025 09:49 AM

grace antony marries music composer aby tom cyriac after 9 years

मलयालम एक्ट्रेस ग्रेसी एंटनी ने अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैंलेंस करके चलती हैं। ग्रेसी ने अपने फैंस को तब बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। ग्रेस ने अपनी निजी जिंदगी का यह अहम फैसला बेहद सादगी...

मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस  ग्रेसी एंटनी ने अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैंलेंस करके चलती हैं। ग्रेसी ने अपने फैंस को तब बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की।

PunjabKesari

 

ग्रेस ने अपनी निजी जिंदगी का यह अहम फैसला बेहद सादगी और चुपचाप लिया। उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के सिंपल तरीके से शादी की। ग्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें वो दुल्हन के जोड़े में अपने पति का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

PunjabKesari


ग्रेसी अपनी शादी के जोड़ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी शादी के आउटफिट के लिए ग्रेस ने लैवेंडर कलर को चुना, जो उनपर खूब प्यार लग रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे आसमान से कोई परी उतर आई है।

PunjabKesari

 तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा– 'न कोई आवाज, न रोशनी, न भीड़… आखिरकार हमने कर दिखाया। जस्ट मेरिड'। 

PunjabKesari

वैसे तो ग्रेस के हसबैंड को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर चर्चा है कि उन्होंने संगीत निर्देशक एबी के साथ शादी की है हालांकि, इसको लेकर ऑफिशियली कुछ सामने नहीं आया है।

PunjabKesari

वहीं ग्रेसी ने 2016 में हैप्पी वेडिंग से डेब्यू करने के बाद कुंबलांगी नाइट्स, रॉर्शाक, अप्पन और नागेंद्रन’स हनीमून जैसी सराही गई फिल्मों में काम किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!