Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Oct, 2024 01:04 PM
बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा की हालत अब ठीक है। 1 अक्टूबर को गलती ने उन्हें गोली लग गई थी। गोविंदा ने बाद में एक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वह अपने प्रशंसकों के स्नेह और भगवान के आशीर्वाद से ठीक हैं।...
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा की हालत अब ठीक है। 1 अक्टूबर को गलती ने उन्हें गोली लग गई थी। गोविंदा ने बाद में एक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वह अपने प्रशंसकों के स्नेह और भगवान के आशीर्वाद से ठीक हैं। मुंबई हाॅस्पिटल में एडमिट गोविंदा से मिलने कई स्टार्स पहुंच रहे हैं।
वहीं गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह भी पति दीपिक चौहान के साथ हॉस्पिटल के बाहर नजर आईं।Arti Singh को बुधवार दोपहर उस हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो काफी हैरान-परेशान दिखीं।
गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि एक्टर को गरबा प्रोग्राम के लिए कोलकाता जाना था। इसलिए वो सुबह पौने पांच बजे रेडी हो रहे थे। वो अपनी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे लेकिन गलती से वो हाथ से छूट गई और मिसफायर हो गया। गोली उनके घुटने के 2 इंच नीचे जा धंसी। उन्होंने घायल अवस्था में मैनेजर और पत्नी सुनीता को कॉल किया जोकि उस वक्त कोलकाता में थीं।
पुलिस को गोविंदा की कहानी पर संदेह
वहीं दूसरी तरफ मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम अभिनेता से मिलने अस्पताल पहुंची थी। इस दौरान टीम ने गोविंदा से घटना के संबंध में जानकारी ली। खबर है कि गोविंदा के बयान से पुलिस संतुष्ट नहीं है और पुलिस दोबारा गोविंदा बयान दर्ज कर सकती है।गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उनका बयान भी दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को शुरू में गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला। वे गोविंदा के बयान से कुछ हद तक आश्वस्त नहीं हैं और जल्द ही उनका बयान फिर से दर्ज कर सकते हैं। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि वह अब इस दूसरे शख्स की तलाश कर रहे हैं और क्योंकि गोविंदा खुद शिंदे सरकार के नेता हैं इसलिए वह कई सवालों के जवाब देने से भी कतरा रहे थे।