जान से मारने की धमकियां मिलने के बीच न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट हुईं गीगी हदीद, जंपसूट में दिखा स्टाइलिश लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Oct, 2023 03:10 PM
एक्ट्रेस गीगी हदीद इन दिनों काफी खबरों में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि फ़िलिस्तीन के समर्थन में आवाज़ उठाने के बाद उन्हें 'मौत की धमकियां' मिल रही हैं। इन सब खबरों के बीच गीगी हदीद को बीती रात एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क सिटी में स्पाॅट किया गया।
लंदन: एक्ट्रेस गीगी हदीद इन दिनों काफी खबरों में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि फ़िलिस्तीन के समर्थन में आवाज़ उठाने के बाद उन्हें 'मौत की धमकियां' मिल रही हैं। इन सब खबरों के बीच गीगी हदीद को बीती रात एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क सिटी में स्पाॅट किया गया।
इस दौरान उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनटे पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो गिगी येलो जंपसूट में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप, शेड्स गिगी के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को एक कैप से कंप्लीट किया है। फैंस गिगी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो गिगी हदीद को आखिरी बार टेलीविजन सीरीज Never Have I Ever में देखा गया था।