Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2024 11:11 AM
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' कविता कौशिक की तरफ से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरियल 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने...
बॉलीवुड तड़का टीम. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' कविता कौशिक की तरफ से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरियल 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है और बताया कि वह टीवी इंडस्ट्री को छोड़ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसके का पीछे का कारण भी बताया।
मीडिया से बात करते हुए कविता कौशिक ने बताया, 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है। मैं 30 दिन का काम नहीं कर सकती। मैं वेब शो या फिल्म करने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं एक एवरेज दिखने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं जो आसानी से हर तरह के रोल में ढल जाए। सिर्फ कुछ ही तरह के रोल हैं जो मेरी पर्सनैलिटी पर फिट बैठते हैं। मुझे डायन के रोल के लिए टीवी शो ऑफर होते रहते हैं। लेकिन मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती जो तीन साल पहले थी जब मैं टीवी कर रही थी। मैं उस फेज के लिए आभारी हूं लेकिन मैं यंग थी और मुझे पैसा चाहिए था लेकिन अब मैं उस तरह का समय नहीं दे सकती। जब एफआईआर में ज्यादा समय नहीं लगता था तब भी मैं शिकायत करती थी।'
कविता कौशिक ने आगे कहा, 'टीवी कंटेट रिग्रेसिव लगता है इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती। एक समय था जब टीवी प्रोग्रोसिव था और हमारे पास कई तरह के शो थे। वहां वैराइटी थी और सभी के लिए मनोरंजन था लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं वो यंग जेनरेशन के लिए खराब है। हम अपने रियलिटी शो और नाटक में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं। मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है। वे टीवी पर जो दिखाते हैं मैं उसे एक्सेप्ट नहीं करती। जो भी बोलो, हम भारतीय हैं और हमें लगता है कि जो टीवी पर दिखा रहा है वो सच है, हम इससे इंस्पायर होते हैं।'