Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Feb, 2022 01:04 PM

बाॅलीवुड एक्टर फरहान खान और शिबानी दांडेकर शादी के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं। फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तमाम चर्चाओं के बीच, शिबानी ने अब अपनी और फरहान की सिविल वेडिंग सेरेमनी यानि घर में हुईं...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर फरहान खान और शिबानी दांडेकर शादी के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं। फरहान और शिबानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तमाम चर्चाओं के बीच, शिबानी ने अब अपनी और फरहान की सिविल वेडिंग सेरेमनी यानि घर में हुईं मैरिज की तस्वीरें शेयर की हैं।
इस शादी में अनुषा दांडेकर,जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, हनी ईरानी समेत कई करीबी पहुंचे थे। शेयर की तस्वीरों में फरहान और शिबानी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

लुक की बात करें तो शिबानी गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और वह नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, चोकर और ईयरिंग्स से लुक को पूरा किया था। शिबानी ने बालों का बन बनाया हुआ था।

वहीं फरहान की बात करें तो वह गोल्डन कुर्ता-पजामे और जैकेट में हैंडसम दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में कपल बहुत ही प्यारा लग रहा है। हर कोई उनकी फोटोज की तारीफ कर रहा है।

कुछ तस्वीरों में कपल डलते सूरज के सामने एक-दूजे के खोए दिख रहे हैं।

कुछ तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ डाले दिख रहा है। किसी फोटो में फरहान शिबानी के साथ बैठकर पोज दे रहे हैं।

बीते दिनों ही इस न्यूलीवेड कपल के लिए उनके दोस्त रितेश सिधवानी ने डिनर पार्टी रखी। इस मौके पर नई दुल्हन शिबानी वेस्टर्न आउटफिट में कहर ढा रही थीं। लुक की बात करें तो शिबानी दांडेकर स्काई ब्लू सैटिन गाउन में नजर आईं और उनका अंदाज बेहद खूबसूरत दिखा।

फरहान और शिबानी 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने क्रिस्चिशयन रीति-रिवाजों से शादी की है। शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। क्रिश्चन वेडिंग में शिबानी ने रेड गाउन पहना था जिसमें वह गाॅर्जियस दिख रही थीं। वहीं फरहान ब्लैक फाॅर्मल कपड़ों में हैंडसम दिख रहे थे। 
शिबानी और फरहान तीन साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। फरहान की ये दूसरी शादी है। एक्टर ने 2000 में अधुना से पहली शादी की थी। 2016 में दोनों अलग हो गए। दोनों की दो बेटियां है-शाक्य और अकीरा।