Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 12:08 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट्व रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृति ने इंस्टा पर जून महीने की प्यारी यादें शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह जुलाई में अपने...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट्व रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृति ने इंस्टा पर जून महीने की प्यारी यादें शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह जुलाई में अपने जन्मदिन के स्वागत के लिए तैयार हैं।
इन तस्वीरों में कहीं कृति बहन नूपुर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं तो कहीं एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा- 'मेरे खुशमिजाज लोगों, प्यार और आत्म-प्रेम से घिरा, जून लगभग खत्म होने वाला है.. जन्मदिन का महीना जल्द ही शुरू हो रहा है।'
काम की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग मुंबई में कर रही हैं। मुंबई से पहले इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और वाराणसी में शूट की जा चुकी है।'तेरे इश्क में' की घोषणा 2023 में की गई थी लेकिन धनुष के बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो रही है। इसके अलावा कृति एक्टर शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ रोमांटिक ड्रामा 'कॉकटेल 2' में भी नजर आ सकती हैं।