अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' पर रिलीज के दो महीने बाद विवाद, इतिहास से छेड़छाड़ करने के आरोप में FIR

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jun, 2025 03:22 PM

controversy over akshay kumar kesari chapter 2 fir against 7

एक्टर अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2, 2 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब दो महीने बाद इस फिल्म पर विवाद खड़ा हो हा है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को केसरी चैप्टर 2 के...

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2, 2 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब दो महीने बाद इस फिल्म पर विवाद खड़ा हो हा है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को केसरी चैप्टर 2 के मेकर्स पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय कुमार की फिल्म में बंगाली क्रांतिकारियों का अपमान किया गया है। साथ ही इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। उनका कहना है कि बंगाली क्रांतिकारियों का स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान था लेकिन फिल्म में इस छवि को खराब किया गया है।

कैसे शुरू हुआ केसरी 2 पर विवाद

फिल्म पर विवाद एक सीन को लेकर शुरू हुआ, जहां बंगाल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों को कथित रूप से गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है। बंगाली क्रांतिकारियों में खास रूप से दो नाम भी लिए गए हैं खुदीराम बोस और बरिंद्र कुमार घोष।

PunjabKesari

 

टीएमसी का कहना है कि फिल्म में खुदीराम बोस को ‘खुदीराम सिंह’ और बरिंद्र कुमार घोष को ‘बरिंद्र कुमार’ के रूप में दिखाया गया है। टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने जानबूझकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की और दोनों फेमस सेलानियों को गलत रूप से दिखाया। ये बंगाल का गहरा अपमान है।

ममता बनर्जी ने भी दी प्रतिक्रिया
इस मामले में वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर बंगाली क्रांतिकारियों के योगदान को कमतर आंकने की कोशिश की है। ये मेकर्स और भाजपा की मिलीभगत है।

सात निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर 
तृणमूल कांग्रेस ने केसरी चैप्टर 2 के सात निर्माताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। ये मामला बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन पहुंचा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!