नहीं रहे मराठी सिनेमा के मशहूर एक्टर Vijay Kadam, कैंसर ने ली जान

Edited By Shivani Soni, Updated: 10 Aug, 2024 03:25 PM

famous marathi cinema actor vijay kadam is no more cancer took his life

मराठी सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर विजय कदम का कैंसर के चलते निधन हो गया है। विजय कदम 67 वर्ष के थे और पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद, शनिवार को उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की खबर ने परिवार, फैंस और मराठी...

मुंबई: मराठी सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर विजय कदम का कैंसर के चलते निधन हो गया है। विजय कदम 67 वर्ष के थे और पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद, शनिवार को उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की खबर ने परिवार, फैंस और मराठी फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है।

PunjabKesari

बता दें, एक्टर विजय कदम का निधन मराठी सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में थिएटर से की थी और इसके बाद टीवी की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। वे टीवी शो "टूरटूर," "विच्चा माझी पुरी कारा," और "पप्पा सांगा कुनाचे" जैसे डेली सोप में नजर आए।

PunjabKesari

फिल्मों में भी वह अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। वे "तेरे मेरे सपने," "इरसाल कार्टी," "दे दनादन," और "दे धड़क बेधड़क" जैसी मराठी फिल्मों में कॉमिक रोल के लिए प्रसिद्ध थे। हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने "चश्मे बद्दूर" में तापसी पन्नू के साथ और "पुलिस लाइन" में काम किया था।

विजय कदम के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आज अंधेरी ओशिवारा श्मशान घाट पर की जाएगी। उनके फैंस और सहयोगी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी बेहतरीन अदाकारी को याद कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!