Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Aug, 2025 02:22 PM

एक्टर से नेता बने थलापति विजय और उनके बाउंसरों के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता सरथकुमार के साथ टीवीके के एक सम्मेलन में मारपीट की गई।
पेरंबलुर रैली के दौरान थलापति विजय के बाउंसर ने फैन को दिया धक्का, FIR दर्ज
मुंबई: एक्टर से नेता बने थलापति विजय और उनके बाउंसरों के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता सरथकुमार के साथ टीवीके के एक सम्मेलन में मारपीट की गई।
पेराम्बलूर के रहने वाले सरथकुमार ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने थलापति विजय से मिलने की कोशिश की तो विजय के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। कुन्नम पुलिस ने सरथकुमार के बयान के आधार पर विजय और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ बीएनएस की तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी कार्यकर्ता को मंच पर धक्का दिया जा रहा है। वह रेलिंग को पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन फिसलकर गिर जाते हैं।
यह घटना मदुरै के परपति में टीवीके के दूसरे राज्य-स्तरीय सम्मेलन के दौरान हुई। इस सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी थी। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ध्वजारोहण और वरिष्ठ नेताओं के प्रतिज्ञाओं के साथ हुई। जिसके बाद टीवीके अध्यक्ष थलापति विजय , लोगों के सामने आए और समर्थकों को अभिवादन करते हुए 300 मीटर का रैंप वॉक किया। उस दौरान, कई पार्टी कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए रैंप पर चढ़ गए, तभी सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की की।