Edited By Mehak, Updated: 15 Mar, 2025 06:53 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब क्रिकेट के बाद भारतीय सिनेमा में अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की...
बाॅलीवुड तड़का : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब क्रिकेट के बाद भारतीय सिनेमा में अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
डेविड वॉर्नर ने किया अपने लुक का खुलासा
डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने 'रॉबिनहुड' में अपने किरदार का लुक दिखाया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को लेकर उत्साह जाहिर किया और लिखा, ''भारतीय सिनेमा, मैं आ गया हूं! 'रॉबिनहुड' का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। इस फिल्म की शूटिंग का मैंने भरपूर आनंद लिया है।''
कब रिलीज होगी 'रॉबिनहुड' फिल्म?
डेविड वॉर्नर ने अपने पोस्ट में इस बात का भी खुलासा किया कि ‘रॉबिनहुड’ फिल्म 28 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। भारतीय दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह पहली बार होगा जब कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भारतीय फिल्म में नजर आएगा।
भारत और भारतीय सिनेमा से डेविड वॉर्नर का खास लगाव
डेविड वॉर्नर का भारतीय संस्कृति और सिनेमा से गहरा लगाव है। वह अक्सर IPL के दौरान भारत में समय बिताने का आनंद लेते हैं और कई बार भारत को अपना दूसरा घर भी कह चुके हैं। सोशल मीडिया पर वह टॉलीवुड और बॉलीवुड गानों पर रील बनाकर शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।
'रॉबिनहुड' फिल्म में लीड रोल में होंगे नितिन
इस तेलुगु फिल्म में मशहूर अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक चोर 'हनी' के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमीरों से लूटकर गरीबों की मदद करता है। बिना किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के, वह केवल अपने साहस और निडरता के दम पर कई डकैतियां डालता है।
डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर
डेविड वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए:
- 112 टेस्ट मैचों में 8786 रन
- 161 वनडे मैचों में 6932 रन
- 110 टी20 मैचों में 3277 रन बनाए हैं।
IPL में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए 2016 में टीम को चैंपियन बनाया था। बाद में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, लेकिन IPL 2025 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।