इमरान हाशमी के पावरफुल परफॉर्मेंस को देखने में बस 4 दिन बाकी, 'ग्राउंड जीरो' प्रोमो रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 21 Apr, 2025 01:42 PM

excel entertainment s  ground zero s  tremendous promo released

एक्सेल एंटरटेनमेंट की वॉर ड्रामा ग्राउंड ज़ीरो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज़ हो गया है, और इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट की वॉर ड्रामा ग्राउंड ज़ीरो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज़ हो गया है, और इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इमरान हाशमी की अगुवाई में बनी ये फिल्म BSF की पिछले 50 सालों की सबसे बहादुरी भरी मिशनों में से एक पर आधारित है। ट्रेलर में एक्शन, जज़्बा और इमोशन्स का जबरदस्त मेल दिखता है, जो इसे देशभक्ति से भरपूर और दिल छू लेने वाली कहानी बना देता है।

इमरान हाशमी, जो अब तक अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिए पहचाने जाते रहे हैं, ग्राउंड ज़ीरो में एक नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। पहली बार उन्होंने सेना की वर्दी पहनी है, वो भी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में। प्रोमो में उनका लुक एकदम अलग है, एकदम गंभीर, सख्त और ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित। प्रोमो में बॉर्डर पर टकराव, रणनीतिक मिशन और इमोशनल पल इतने दमदार तरीके से दिखाए गए हैं कि ये कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित होते हुए भी पूरी तरह सिनेमाई और असरदार लगती है।

फिल्म ग्राउंड ज़ीरो की थियेटर में रिलीज़ में अब बस 4 दिन बचे हैं, और इसी बीच मेकर्स ने इसका दमदार प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

ग्राउंड ज़ीरो एक ऐसी BSF मिशन की कहानी है, जहां हिम्मत और जज़्बे की असली परीक्षा हुई। इमरान हाशमी जहां कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में नज़र आएंगे, वहीं साई तम्हणकर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं — जो कहानी में एक इमोशनल गहराई और इंसानी जुड़ाव लेकर आती हैं। ये रोल उस चुपचाप सहन करने वाली ताकत और बलिदान की याद दिलाता है जो फौजियों के पीछे खड़ी होती है।

तेजस देवस्कर के निर्देशन में बनी ग्राउंड ज़ीरो में जबरदस्त एक्शन और बारीकी से बुनी गई कहानी का मेल देखने को मिलेगा। ये फिल्म भारतीय सुरक्षा बलों के जज़्बे को सलाम करती है। प्रोमो में खौफनाक घाटियां, सीक्रेट ऑपरेशंस और जंग के मनोवैज्ञानिक असर की झलक मिलती है, जिसे दमदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और भी असरदार बना देता है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है ग्राउंड ज़ीरो, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन किया है तेजस देवस्कर ने। इस वॉर ड्रामा को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!