आज भी Udit Narayan के साथ रहना चाहती है उनकी पहली पत्नी, बोलीं- मुझे नहीं मिला मेरा हक

Edited By Mehak, Updated: 21 Feb, 2025 05:55 PM

even today his first wife wants to live with udit narayan

मशहूर गायक उदित नारायण अपनी पहली पत्नी रंजना नारायण झा के केस को लेकर फिर विवादों में हैं। रंजना ने फैमिली कोर्ट में दांपत्य पुनर्स्थापना का मुकदमा दायर किया है और पति के साथ रहने की इच्छा जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उदित उन्हें स्वीकार नहीं कर...

बाॅलीवुड तड़का : मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने 2022 में फैमिली कोर्ट में दांपत्य पुनर्स्थापना (रिस्टोरेशन ऑफ कंजुगल राइट्स) का मुकदमा दायर किया था। इस केस में उदित नारायण को कई बार कोर्ट में हाजिर होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इस वजह से कोर्ट ने उन पर जुर्माना भी लगाया था।

कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण

शुक्रवार को सुपौल फैमिली कोर्ट में उदित नारायण पेश हुए। कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उन्हें 28 जनवरी 2025 तक अपना जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया था।

रंजना नारायण झा के वकील अजय कुमार का कहना है कि उनकी मुवक्किल को कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय उनके अधिकारों की रक्षा करेगा। रंजना का कहना है कि वे अब अपनी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह शादी के बाद भी पत्नी का दर्जा पाने से वंचित रही हैं और अब न्याय की उम्मीद कर रही हैं।

गुंडों से डराने का आरोप

रंजना नारायण झा ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी वह मुंबई में उदित नारायण से मिलने जाती हैं, तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उदित नारायण उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं और अब कोर्ट में केस लड़ने की बात कर रहे हैं।

दो शादियों को लेकर हुआ विवाद

गौरतलब है कि उदित नारायण ने दो शादियां की हैं। 2006 में रंजना ने दावा किया था कि वे उदित की पहली पत्नी हैं। पहले तो सिंगर ने इस बात को झुठला दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने रंजना को अपनी पहली पत्नी मानते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। अब यह विवाद एक नया मोड़ ले चुका है क्योंकि रंजना न केवल आर्थिक सहायता चाहती हैं, बल्कि उदित नारायण के साथ रहना भी चाहती हैं।

कौन हैं उदित नारायण की दूसरी पत्नी?

उदित नारायण की दूसरी पत्नी दीपा गहतराज हैं। बताया जाता है कि पहली शादी के दौरान ही उनका दीपा से अफेयर शुरू हो गया था और 1985 में उन्होंने दीपा से शादी कर ली। इस शादी से उनका एक बेटा आदित्य नारायण है, जो खुद भी एक जाने-माने सिंगर हैं।

इस मामले में अब तक उदित नारायण की ओर से कोई बयान नहीं आया है। 



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!