Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Jul, 2025 12:46 PM

टेलीविजन के फेमस कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ईशा मालवीय स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई हैं। इस एपिसोड में ईशा अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड—समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार—के साथ डांस करती नजर आएंगी। प्रोमो...
बॉलीवुड डेस्क: टेलीविजन के फेमस कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ईशा मालवीय स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई हैं। इस एपिसोड में ईशा अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड—समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार—के साथ डांस करती नजर आएंगी। प्रोमो में अभिषेक कुमार ईशा को उनके गाने ‘शेकी शेकी’ के लिए बधाई देते हैं, जिसके बाद डांस स्टेप सिखाने का मजेदार दृश्य देखने को मिलता है।
अभिषेक कुमार की बधाई और डांस स्टेप्स का मज़ाक
प्रोमो की शुरुआत ईशा के किचन में कुछ पकाने के साथ होती है, तभी अभिषेक कुमार आते हैं और ‘शेकी शेकी’ सॉन्ग के लिए ईशा को बधाई देते हैं। अभिषेक कहते हैं, “कॉन्ग्राचुलेशन फॉर शेकी शेकी सॉन्ग एंड ऑल द बेस्ट।” ईशा मुस्कुराकर उनका धन्यवाद करती हैं। इसके बाद कृष्णा अभिषेक से डांस स्टेप दिखाने को कहते हैं, लेकिन अभिषेक मजाक में कहते हैं कि उन्हें डांस करना नहीं आता। इस पर ईशा हंस पड़ती हैं।
ईशा ने अभिषेक को डांस स्टेप्स सिखाए
कृष्णा की सलाह पर ईशा डांस फ्लोर पर अभिषेक को ‘शेकी शेकी’ के स्टेप्स सिखाती हैं। अभिषेक उनका अनुसरण करते हुए डांस करते हैं और दोनों के बीच पुरानी यादों की मिठास नजर आती है। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आते हैं, जैसे किसी रिश्ते के सुनहरे पलों को फिर से जी रहे हों।
समर्थ जुरेल भी डांस में हुए शामिल
इस मजेदार सीन के बाद कृष्णा समर्थ जुरेल को भी लेकर आते हैं और पूछते हैं कि क्या वे डांस स्टेप्स सीखना चाहेंगे। समर्थ हंसते हुए कहते हैं कि उन्हें पहले से ही ये स्टेप्स अच्छे से आते हैं। इसके बाद सभी कलाकार मिलकर एक लाइन में खड़े होकर डांस करते हैं, जिसमें भारती सिंह भी शामिल हैं।
कॉमेडियन कृष्णा की मस्ती और ईशा की प्रतिक्रिया
डांस के बीच कृष्णा कुछ नए स्टेप्स जोड़ते हैं, जो ईशा को पसंद नहीं आते। वह हंसते हुए कहती हैं, “ये क्या कर दिया स्टेप का?” कृष्णा मजाक में कहते हैं, “इतना बड़ा मैंने ये स्टेप ले लिया।” इस पर सभी कलाकार और दर्शक हंस पड़ते हैं।